केजरीवाल का बीजेपी पर हमला: कहा-भाजपा को नहीं हजम हो रहीं दिल्ली की नई योजनाएं, चाहे 10 बार जेल जाना पड़े, लेकिन...
Delhi Elections 2025: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एलजी ने महिला सम्मान योजना के आवेदन की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब केजरीवाल ने इस पर हमला बोला है।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' की घोषणा की। इसके बाद वो अपनी इन योजनाओं पर घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता संजीव दीक्षित ने दिल्ली सीएम महिला सम्मान योजना के तहत कराए जा रहे रजिस्ट्रेशन के खिलाफ जांच की मांग की थी। इस मांग के अगले दिन ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दे दिए। अब इस आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा है।
'अमित शाह के ऑफिस से आए हैं जांच के आदेश' - अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये जांच के आदेश एलजी ऑफिस से नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आए हैं। भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है क्योंकि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है इसलिए महिला सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महिलाओं की लंबी लाइनें लग रही हैं और ये बात भाजपा को हजम नहीं हो रही है। इन लोगों ने फर्जी जांच के आदेश दिए हैं क्योंकि ये लोग महिलाओं का भला नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें: पैसे बांटने के आरोप पर घिरी AAP, बीजेपी ने कराया मानहानि का केस दर्ज
'मुझे 10 बार भी जेल जाना पड़े, तो जाऊंगा'
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शुरू की गईं योजनाओं से दिल्ली की महिलाएं और बुजुर्ग काफी खुश थे और पंजीकरण करा रहे थे। इससे भाजपा की नींद हराम हो गई और इन्होंने शिविर रोकने के लिए पुलिस भेजी। अगर इन योजनाओं के कारण मुझे 10 बार जेल जाना पड़े, तो मैं जाऊंगा लेकिन 'महिला सम्मान योजना' और 'सजीवनी योजना' को जरूर लागू कराऊंगा।
मुझे चाहे 10 बार जेल जाना पड़े, मैं जाऊंगा लेकिन ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ लागू करवाकर रहूंगा🔥💯
— AAP (@AamAadmiParty) December 28, 2024
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/foxJIGBu1f
अगर दिल्ली में इनकी सरकार आ गई, तो ये लोग फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की मुफ्त बस सेवा जैसी सभी सुविधाएं बंद कर देंगे और इन योजनाओं को भी लागू नहीं होने देंगे। मैं दिल्ली वालों से अपील करता हूं कि सभी लोग एकजुट हो जाएं फिर देखते हैं भाजपा वाले कैसे रोकते हैं?
ये भी पढ़ें: संदीप दीक्षित की शिकायत के बाद LG ने दिए जांच के आदेश, AAP पर लगे धोखाधड़ी के आरोप