केजरीवाल का बड़ा ऐलान: PM जमीन दें, दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए बनवाएगी घर, जानें क्या है हाउसिंग स्कीम

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी हाउसिंग योजना की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों को आसान किश्तों में घर उपलब्ध कराया जाएगा।  

Updated On 2025-01-19 12:49:00 IST
अरविंद केजरीवाल

Kejriwal on MCD and NDMC Workers: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि अगर वह दिल्ली में रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराती है, तो दिल्ली सरकार उस पर घरों का निर्माण करवाएगी।  

सफाई कर्मचारियों से शुरू होगी योजना

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना की शुरुआत दिल्ली नगर निगम (NDMC) और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अगर केंद्र सरकार सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराएगी, तो दिल्ली सरकार उन जमीनों पर मकान बनवाकर सफाई कर्मचारियों को आसान किस्तों पर उपलब्ध कराएगी। किस्तें उनकी सेवा के अंतिम कुछ सालों में उनके वेतन से काटी जाएंगी, ताकि रिटायरमेंट से पहले वे अपने घर के मालिक बन सकें।  

सरकार का वादा: गरीबों के लिए योजना

केजरीवाल ने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस योजना को गरीबों के लिए मंजूरी देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए है। अगर केंद्र और पीएम इसे मंजूरी देते हैं, तो हम इसे सभी सरकारी कर्मचारियों तक विस्तारित करेंगे।

सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान का सपना होगा पूरा

दिल्ली सरकार का यह प्रस्ताव सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देने की ओर कदम माना जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को उनके जीवन के सबसे बड़े सपने, यानी अपना मकान पाने में मदद मिलेगी।  केजरीवाल का यह ऐलान आगामी चुनावों को देखते हुए एक बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है। जहां यह योजना गरीब और सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगी, वहीं केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया इस पर महत्वपूर्ण होगी।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार सकारात्मक रुख अपनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों और सरकारी कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा काम करती रहेगी। उन्होंने इस योजना को लेकर सफाई कर्मचारियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का वादा किया। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यह योजना कब तक जमीन पर उतरती है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर हमला करने वाले भाजपा के गुंडे, हमलावर शैंकी प्रवेश वर्मा के साथ रहता है

केंद्र सरकार देगी जमीन, दिल्ली सरकार बनाएगी मकान

केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि दिल्ली सरकार मकान बनाएगी। मकान की किश्तें सफाई कर्मचारियों की सैलरी से काटी जाएंगी, जिससे वे रिटायरमेंट तक घर के मालिक बन सकेंगे। इस योजना की शुरुआत सफाई कर्मचारियों से होगी और बाद में इसे अन्य सरकारी कर्मचारियों तक विस्तारित किया जाएगा। केजरीवाल ने इस योजना के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से सहयोग की अपील की है।

ये भी पढ़ें: मकोका मामले में आप विधायक नरेश बालियान पहुंचे कोर्ट, HC में दायर की जमानत याचिका

Similar News