दिल्ली विधानसभा चुनाव: 2020 में किए इन तीन बड़े वादों को 5 साल में पूरा नहीं कर पाएं केजरीवाल, घोषणा पत्र जारी करते हुए खुद किया कबूल

अरविंद केजरीवाल ने साल 2020 में जो वादे किए थे उनमें से AAP 3 गारंटी पूरी नहीं पाई। यह बात केजरीवाल ने मंच से कबूल की और वादा किया कि अगले पांच सालों में हर घर में 24 घंटे साफ पानी, यमुना की सफाई और दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे।

Updated On 2025-01-27 14:14:00 IST
अरविंद केजरीवाल ने माना पिछले पांच सालों में नहीं कर पाए तीन काम।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को AAP के घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है और 15 गारंटी लॉन्च की है। इस दौरान उन्होंने यह बात भी कबूल किया कि साल 2020 में जो उन्होंने वादे किए थे उनमें से 3 गारंटी आप सरकार पूरी नहीं कर पाई। जिन्हें वह इस बार सत्ता में आने पर पूरी करेंगे। इसके लिए उनके पास फंड भी है और प्लान भी है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र का ऐलान करते हुए कहा कि 2020 में मैंने कहा था कि हर घर में 24 घंटे पानी का इंतजाम करेंगे और साफ पानी का इंतजाम करेंगे। हमने कहा था यमुना साफ करेंगे। हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे। इतनी साफ सुथरी और शानदार सड़कें बनाएंगे कि कोई भी आएं तो देखें कि दिल्ली देश की राजधानी है अच्छी लगती है...सुंदर लगती है। ये तीन गारंटी मैंने 2020 में दी थी। आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि पिछले पांच साल में हम ये तीन काम नहीं कर पाएं।''

इस वजह से नहीं हो पाए ये तीनों काम

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी फऱवरी 2020 में सरकार बनी। मार्च 2020 में कोरोना हो गया। ढ़ाई साल तक कोरोना चला और उसके बाद इन्होंने फर्जी जेल-जेल-जेल-जेल का खेल खेला हमारे साथ। कभी सतेंद्र जैन जेल में, कभी मनीष सिसोदिया जेल में, कभी संजय सिंह जेल में.. मेरी सारी टीम बिखर गई। अब हम सब जेल से बाहर आ गए और इन सब बचड़ों से निपट गए। अब तीनों चीजें हर दिल्ली वाले का भी सपना है और मेरा भी सपना है और मैं व्यक्तिगत तौर पर मैं ये तीनों काम होते हुए देखना चाहता हूं और अगले पांच सालों में हम ये तीनों काम पूरे करेंगे।इसके लिए हमारे पास फंड और पूरा प्लान भी है।

ये भी पढ़ें-Delhi Election AAP Manifesto: इन 15 गारंटी के साथ केजरीवाल ने जारी किया मैनिफेस्टो, जानें दिल्लीवासियों को क्या-क्या मिलेगा

Similar News