Delhi Election AAP Manifesto: इन 15 गारंटी के साथ केजरीवाल ने जारी किया मैनिफेस्टो, जानें दिल्लीवासियों को क्या-क्या मिलेगा

Arvind Kejriwal nomination held from New Delhi assembly seat Reports says
X
अरविंद केजरीवाल का नामांकन हुआ होल्ड।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें 15 गारंटियों की घोषणा की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन गारंटियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये वादे दिल्ली के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हैं।

AAP Manifesto Delhi Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपना चुनावी मैनिफेस्टो जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 15 गारंटी देते हुए दिल्ली के नागरिकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 'गारंटी' शब्द का मजाक बनाया, लेकिन AAP अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी।

केजरीवाल की 15 गारंटी: जानिए क्या हैं प्रमुख घोषणाएं

1. रोजगार की गारंटी

केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली में सभी बेरोजगारों को रोजगार देना है। उन्होंने वादा किया कि नई सरकार हर परिवार के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगी।

2. महिला सम्मान योजना

हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह पहला निर्णय होगा।

3. संजीवनी योजना

दिल्ली सरकार 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

4. पानी बिल माफी

जिन लोगों को पानी के गलत बिल मिले हैं, उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। नई सरकार बनते ही इन बिलों को माफ किया जाएगा।

5. 24 घंटे पानी की सुविधा

हर घर में साफ और 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, केजरीवाल ने स्वीकार किया कि यह वादा पिछले कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया।

6. साफ यमुना करने की योजना

यमुना को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना AAP का मुख्य लक्ष्य है। इसे लेकर बड़े पैमाने पर प्रयास किए जाएंगे।

7. यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें

दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया गया है।

8. डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना

दलित समाज के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए सभी खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

9. छात्रों के लिए सुविधाएं

छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा और दिल्ली मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।

10. पुजारी और ग्रंथी योजना

मंदिरों और गुरुद्वारों के पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी।

11. किरायेदारों के लिए राहत

बिजली और पानी के बिल का लाभ किरायेदारों को भी मिलेगा।

12. सीवर समस्याओं का समाधान

सीवर ओवरफ्लो की समस्या को 15 दिनों के अंदर ठीक किया जाएगा। पुरानी सीवर लाइनों को एक साल के भीतर बदला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: चचेरे भाई के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी युवती, पुलिस ने किया सूटकेस में मिली जली हुई लाश का खुलासा

13. राशन कार्ड योजना

गरीबों को राशन कार्ड देकर उन्हें आर्थिक राहत दी जाएगी।

14. बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की मदद

ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

15. कानून व्यवस्था में सुधार

दिल्ली की आरडब्ल्यूए (RWA) को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स मुहैया कराए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने तैयार किया 'खास फुलप्रूफ प्लान', चुनाव में घोटाले से निपटने के लिए इंजीनियर्स की फौज तैयार

केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

मैनिफेस्टो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह झूठा निकला। हमने जो भी गारंटी दी, उसे पूरा किया है और आगे भी करेंगे। AAP ने अपने मैनिफेस्टो में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर खास ध्यान दिया है। अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता इस मैनिफेस्टो को कितना समर्थन देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story