Delhi MCD Politics: दिल्ली एमसीडी में अंकुश नारंग होंगे नेता प्रतिपक्ष, AAP ने लगाई मुहर

आम आदमी पार्टी ने अंकुश नारंग को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, मुंबई प्रभारी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में सह प्रभारी पद सौंप रखा है। आगे जानिये इनके बारे में...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-29 18:01:00 IST
आप पार्षद अंकुश नारंग होंगे एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल कर लिया है। आप की तरफ से अंकुश नारंग दिल्ली एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे। आम आदमी पार्टी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा की है। 

आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा, 'यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि रणजीत नगर के वार्ड नंबर 87 से पार्षद अंकुश नारंग को दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया है।' नारंग ने भी इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिपोस्ट किया है। 

अंकुश नारंग को बड़ी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने अंकुश नारंग को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, मुंबई प्रभारी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में सह प्रभारी पद सौंप रखा है। अब एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया है। चूंकि एमसीडी में अब भाजपा है, लिहाजा अंकुश नारंग को बतौर विपक्ष की आवाज बुलंद करनी होगी। 

आप ने नहीं लड़ा एमसीडी इलेक्शन  
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में मेयर चुनाव से दूरी बना ली थी। इसके चलते एमसीडी में भाजपा की एकतरफा जीत हो गई। बीजेपी के राजा इकबाल सिंह ने मेयर पद पर और जयभगवान यादव ने डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल की है। अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है।

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा
आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने आज महिला समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि प्रत्येक महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, लेकिन अब पता चला है कि यह गारंटी भी जुमला दिख रही है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर

Similar News