DTC Buses: दिल्ली के इस रूट पर 400 से ज्यादा बसें प्रभावित, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

DTC Buses: महरौली बस टर्मिनल से चलने वाली 400 से ज्यादा बसों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह है 50 मीटर टूटी हुई सड़क, जिसके कारण जलभराव होता है और सड़क पर लंबा जाम लग जाता है।

Updated On 2025-05-18 10:41:00 IST

DTC Buses: दिल्ली के महरौली बस टर्मिनल से चलने वाली 400 से ज्यादा बसों को केवल 50 मीटर टूटी हुई सड़क के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई सड़क के इस 50 मीटर हिस्से के कारण डेढ़ महीने से जलजमाव है, जो एक बड़ी परेशानी बनी हुई है। सुबह और शाम के समय टीबी हॉस्पिटल तक जाम लग जाता है।

इन जगहों पर जाते हैं लोग

महरौली एक बड़ी आबादी वाला इलाका है और यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों से लोग नौकरी करने आते हैं। यही नहीं, इसी इलाके में राजाओं की बावली, संजय वन, भूल भुलैया, कुतुब मीनार, हजरत कुतुबुद्दीन की दरगाह भी है। इसके कारण इन जगहों पर जाने के लिए इसी रास्ते के जरिए पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।

डेढ़ महीने पहले खराब हुई थी सड़क

महरौली एसडीएम कार्यालय के पास की 50 मीटर सड़क टूटी हुई है, जिस पर जलजमाव होता है। इसके कारण कई बार डेढ़ किलोमीटर तक जाम लग जाता है। महरौली में टीबी हॉस्पिटल के पास से महरौली बस टर्मिनल तक कुतुब मीनार बस स्टाप से आगे की लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क संकरी है। बीएसईएस कार्य के चलते ये 50 मीटर सड़क का हिस्सा डेढ़ महीने पहले खराब हो गया था।

नालियों का पानी सड़कों पर

सड़क के किनारों पर बनी नालियां और उन पर बना फुटपाथ के लिए डाली गई स्लैब भी टूट गई है। इसके कारण नाली का पानी सड़क तक पहुंच जाता है। इसके कारण पैदल चलने वालों और बाइक सवारों को सड़क के इस हिस्से को पार करने में काफी दिक्कत हो गया है। बता दें कि महरौली बस टर्मिनल से दिन भर में 400 से ज्यादा बसें चलती हैं। इन बसों का आने-जाने का एक ही रास्ता है। इन गड्ढों को बचाकर चलने के कारण इस हिस्से में जाम लग जाता था। कई बार डेढ़ से दो मिनट का रास्ता तय करने के लिए आधे घंटे का समय लग जाता है।

Tags:    

Similar News