दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य: DIAL ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Delhi Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य हो गया है। हालांकि सुरक्षा को मद्देनजर कुछ उड़ानों पर असर पर सकता है। इसको लेकर DIAL की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

Updated On 2025-05-10 12:54:00 IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य

Delhi Airport Advisory: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के से परिचालन सामान्य हो गया है। इसको लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते हवाई क्षेत्र की स्थिति में बदलाव होने से कुछ उड़ानों पर असर पर सकता है।

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि सुरक्षा उपायों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते सिक्योरिटी चेकप्वाइंट पर ज्यादा समय लग सकता है। DIAL की ओर से अपील की गई कि सभी यात्री सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सहयोग करें, जिससे कोई परेशानी न हो। साथ ही यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे सिर्फ ऑफिशियल सोर्सेज की ओर से दी गई जानकारी पर भरोसा करें।

यात्रियों के लिए 5 सलाह

  • सभी यात्री अपनी एयरलाइंस से अपडेट प्राप्त करें।
  • चेक-इन बैगेज और हैंड बैगेज नियमों का पालन करें।
  • सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान देरी से बचने के लिए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
  • प्रोसेस को सुचारू बनाए रखने के लिए एयरलाइन और सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सहयोग करें।
  • अपनी एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से फ्लाइट का स्टेटस चेक करें।

शुक्रवार को 138 उड़ानें हुई थी रद्द

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाने वाली कई एयरलाइंस की 138 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था। वहीं, इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन (नोटैम) को कई नोटिस जारी किए थे। इसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। यह आदेश 9 मई से लेकर 14 मई तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Power Outage: दिल्ली के इन इलाकों में 12 मई तक गुल रहेगी बिजली, सामने आई ये वजह

Tags:    

Similar News