Delhi Power Outage: दिल्ली के इन इलाकों में 12 मई तक गुल रहेगी बिजली, सामने आई ये वजह

दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Outage: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बिजली गुल रहने की संभावना है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, बवाना-1 से बीसीडब्ल्यू (बवाना क्लियर वाटर) सर्किट के लिए 9 मई से लेकर 12 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन करने की तैयारी की जा रही है। इससे वहां के आसपास के इलाकों में लोगों को बिजली सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि बिजली गुल होने के चलते दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट इलाकों में ज्यादा असर पड़ेगा। इसकी वजह नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर सड़क निर्माण परियोजना बताई जा रही है।
क्या है शटडाउन की वजह?
NHAI की ओर से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से होकर सोनीपत बाइपास तक प्रस्तावित सड़क निर्माण परियोजना का काम किया जाना है। इसके चलते बवाना-1 से बवाना क्लियर वाटर (बीसीडब्ल्यू) सर्किट को योजनाबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। टीपीडीडीएल के मुताबिक, यह शटडाउन 66 kV के ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल के साथ बदलने के लिए किया जाएगा। यह NHAI के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का पार्ट है। जानकारी के मुताबिक, इस 66kV के सर्किट से बवाना जेजे कॉलोनी, बैंकनर, औचंदी, घोघा गांव, दरियापुर नांगल, बरवाला, होलम्बी कलां और बवाना गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है।
जनता की सुविधा के लिए बनाया गया प्लान
बिजली कटौती के चलते बहुत से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी न झेलने पड़े, उसके लिए वैकल्पिक योजना तैयार की गई है। साथ ही जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं। दिल्ली के जिन इलाकों में बवाना-1 से बवाना क्लियर वाटर (बीसीडब्ल्यू) सर्किट सर्किट से बिजली सप्लाई होती है, वहां पर शटडाउन हो सकता है। हालांकि सप्लाई को बनाए रखने के लिए वैकल्पिक सर्किट का उपयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: बार काउंसिल के चुनाव के कारण बंद रहेंगे दिल्ली के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले चेक करें एडवाइजरी
