Delhi hospital: दिल्ली में बनेगा देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॅास्पिटल,1000 बेड के साथ होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Delhi hospital: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजधानी दिल्ली में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड मेडिकल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनेगा। साथ ही कलावती सरन अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इस अस्पताल में इलाज के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 500 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है।
1000 बिस्तर का होगी सुविधा
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कलावती सरन अस्पताल की एक नई इमारत भी बनाई जाएगी, जो देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित की जाएगी। इस अस्पताल में बच्चों की बीमारियों को मशीनों द्वारा जांच करके उस बीमारी के इलाज के साथ नई रिसर्च भी की जाएगी। साथ ही बच्चों के लिए 1000 बिस्तर की सुविधा भी दी जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि देश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण इसमें विशेष रूप से कैंसर, ह्रदय रोग, न्यूरोलॅाजिकल डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जाएगा। इस अस्पताल में बच्चों की बीमारियों के लिए आईसीयू के साथ डायगनोस्टिक सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः मोशन सिकनेस की वजह से ट्रैवलन नहीं कर पाते? 5 आसान टिप्स अपनाएं, परेशानी से मिलेगी राहत
बजट से केन्द्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए किए जारी
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में इतनी सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार ने अपने बजट से 500 करोड़ रूपए जारी कर दिए हैं। इस योजना की लागत एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की आंकी गई है। इस योजना को केन्द्र सरकार पूरी तरह से बढ़ावा दे रही है। सरकार ने अस्पताल की नई इमारत बनाने के लिए जगह को भी चुन लिया है। नई इमारतों बनाने के साथ ही पुरनी इमारतों को शिफ्ट कर तोड़ने का काम भी जल्द ही किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सरकार जल्द ही इसका मसौदा भी तैयार करेगी।
एम्स और आरएमएल जैसे बड़े अस्पतालों को मिलेगी राहत
अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण सरकार इस इमारत का निर्माण करेगी। आज के समय में कैंसर की बीमारी आम हो गई है, कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है। मरीज अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पातल में भर्ती हो जाते हैं। इन्हीं सब समस्या के कारण अस्पतालों में भीड़ देखने को मिलती है। इस अस्पताल की नई इमारत बनाने से एम्स और आरएमएल जैसे बड़े अस्पतालों की भीड़ को राहत मिल सकेगी, साथ ही कलावती अस्पताल में आने वाले लोगों को मशीनों द्वारा एक बेहतर इलाज मिल सकेगा।
ये भी पढ़ेंःडायबिटीज मरीजों को क्यों बार-बार आती है यूरिन? किस तरह रख सकते हैं अपनी सेहत का ख्याल
(Edited by: Sapna kumari)
