Politics: 'कुलदीप सेंगर को देर से न्याय मिला', मंत्री दयाशंकर के इस बयान पर भड़के सौरभ भारद्वाज
उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड होने के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमले बोल रहा है। लेकिन, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर ने बीजेपी की मुश्किलें कम करने की बजाए बढ़ा दी हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्नाव रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड की, जिसके बाद से सियासी बवाल मचा है। विपक्ष इस फैसले को लेकर बीजेपी पर हमले बोल रहा है। लेकिन, यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐसा चौंकाने वाला बयान दे दिया है, जिसने बीजेपी की मुश्किलों को कम करने की बजाए बढ़ा दिया है।
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका ने अच्छा किया, न्याय मिला लेकिन देर से मिला, फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने यह प्रतिक्रिया कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर पूछे गए सवाल पर दी थी। पहले सुनिये दयाशंकर ने क्या कहा?
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दयाशंकर के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, 'भाजपा बलात्कारियों और उनके समर्थकों से भरी पड़ी है।'
मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अदालत के अंदर जमानत दी गई। आमतौर पर लिखित आदेश जारी होने में 2-3 घंटे लगते हैं, लेकिन ईडी ने लिखित आदेश का इंतजार किए बिना ही उनकी जमानत पर मौखिक रोक लगाने का अनुरोध किया, जिसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में सीबीआई ऐसा ही कर सकती थी ना? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।