भारत-पाक तनाव: 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रियों को प्रस्थान से 3 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट; एडवाजरी जारी

Akasa Air Travel Advisory: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 24 एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। कुछ फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं। अकासा एयरलाइंस कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें यात्रियों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है। लगेज के लिए भी सीमा निर्धारित की है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाजरी जारी की है। यात्रियों से कहा गया कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ फ्लाइट़्स कैंसिल की गई हैं। इसलिए फ्लाइट का शेड्यल देखकर ही एयरपोर्ट रवाना हों। नवीनतम अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।
Delhi Airport issues travel advisory. Operations remain normal. Some flights are impacted due to changing airspace conditions and heightened security. Passengers are advised to check with their airline for the latest updates. pic.twitter.com/d35W0pbzD5
— ANI (@ANI) May 8, 2025
बोर्डिंग से पहले होगी सख्त जांच
अकासा एयरलाइंस ने X हैंडल पर लिखा-भारत के सभी हवाई अड्डों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल सख्त कर दिया गया है। एयरपोर्ट में यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसिलए यात्रियों से अनुरोध है कि प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। ताकि, चेक-इन और बोर्डिंग में किसी तरह की परेशानी न हो।
वैध पहचान पत्र जरूरी
अकासा एयर ने यह भी बताया, हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध पहचान पत्र जरूरी है। चेक-इन बैगेज के अलावा सिर्फ 7 किलो वजन का हैंडबैग लाने की अनुमति होगी। एयरपोर्ट में यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
IndiGo issues travel advisory.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
The airline tweets, "In these extraordinary times, heightened security measures are taken up across all airports. We request you to allow some extra time for your journey to accommodate security checks and formalities. We appreciate your… pic.twitter.com/zam3iIYUHL
75 मिनट पहले बंद हो जाता है कि चेक
एयरइंडिया ने यात्रियों से अपील की है। कहा, हवाई अड्डों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों पर प्रस्थान से तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ताकि, सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। बताया कि चेक-इन बंद प्रस्थान से 75 मिनट पहले हो जाता है।
Akasa Air issues travel advisory. Tweets, "Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid… pic.twitter.com/p9UJJp3zrN
— ANI (@ANI) May 8, 2025
स्पाइसजेट ने भी एडवाइजरी जारी की
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के मद्देनजर, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
SpiceJet issues travel advisory
— ANI (@ANI) May 8, 2025
The airline tweets, "In light of enhanced security measures across all airports, passengers are advised to arrive at the airport at least 3 hours prior to departure to ensure a smooth check-in and boarding process." pic.twitter.com/WHDn2WdNDy
24 एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद
केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से 24 एयरपोर्ट से विमानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया है। इस फैसले की वजह संभावित खतरों को टालने और यात्रियों की सुरक्षा बताई जा रही है। इस फैसले से यात्रियों को परेशानी होगी। अफसरों ने जल्द स्थिति सामान्य होने का आश्वासन दिया है।
