'आप' पर पलटवार: बंद कमरे में कुछ भी कहना आसान... आतिशी के किस बयान पर भड़कीं सीएम रेखा गुप्ता

भारत-पाक सीजफायर के बाद से आम आदमी पार्टी हमलावर है। आतिशी ने तो यहां तक ऐसा बयान दे दिया, जिसके चलते सीएम रेखा गुप्ता को तीखा पलटवार करना पड़ा। पढ़िये पूरा बयान...

Updated On 2025-05-14 18:06:00 IST

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम आतिशी पर किया पलटवार। 

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद से सियासत भी तेज हो चली है। विशेषकर आम आदमी पार्टी लगातार सीजफायर की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद अब दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अपने बंद एयर कंडीशन वाले कमरे में टीवी देखते हुए कुछ भी कहना आसान होता है, लेकिन निर्णय वही दे सकता है, जो कि स्थिति में खड़ा होता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि एक पिता के लिए पूरा परिवार देखना, इतना बड़ा देश देखना, 140 करोड़ लोगों के बारे में सोचना और सही निर्णय लेना, वही कर सकता है, जिसका काम होता है। उन्होंने आतिशी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी को भी सेना पर सवाल उठाने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भी आपातकालीन स्थिति होती है, तो सरकार जो भी कदम उठाती है, सभी उसके साथ खड़े होते हैं। नीचे देखिये उनका पूरा वीडियो


आतिशी ने पूछे थे पांच सवाल

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने पांच सवाल पूछे हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने उनकी पोस्ट को रिट्वीट किया है। नीचे देखिये कौन से 5 सवाल हैं, जिसे लेकर भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

  1. जब भारतीय सशस्त्र बलों का पलड़ा भारी था, तो अचानक युद्ध विराम की घोषणा क्यों की गई?
  2. पहलगाम के आतंकवादी पकड़ लिए गए या मार दिया गए? उन्हें पकड़ने से पहले युद्ध विराम क्यों?
  3. युद्ध विराम की घोषणा भारतीय सेना या पीएम द्वारा क्यों नहीं की गई? अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यों की?
  4. क्या युद्ध विराम डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्यापारिक संबंधों को रोकने के दबाव में किया गया था?
  5. पाकिस्तान ने युद्ध विराम की भीख मांगी, तो ऐसा समझौता क्यों नहीं किया, जिससे पता चले उसने सरेंडर कर दिया है?

पीएम मोदी की जवानों से मुलाकात को संदीप दीक्षित ने सराहा

उधर, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेना के जवानों की मुलाकात को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना से बात करने गए। जब आप सेना से मिलने जाते हैं, तो उनका हौंसला बढ़ता है। सीमा पर जाकर सेना को अपना समर्थन दिखाना हमारे देश की परंपरा रही है।

संदीप दीक्षित ने पाकिस्तान की ओर से भारत को सौंपे बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ पर कहा कि यह स्वागत योग्य बात है। इससे पता चलता है कि संघर्ष विराम का जमीन पर कुछ अच्छा असर दिखाई दे रहा है। 

संदीप दीक्षित ने आगे कहा, 'पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वो कहता कुछ है और करता कुछ है। दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए संघर्ष विराम भी एक अच्छा कदम है।'

Tags:    

Similar News