Viral Video: 'पापा, BMW खरीद लूं या नहीं', बेटे के सवाल पर पिता ने दिया भावुक जवाब, यूजर्स की आंखें नम
ऋषि उदापुरकर एक क्रियेटिव एजेंसी के फाउंडर हैं। उन्होंने अपने पिता से बीएमडब्लयू खरीदने से पहले सलाह ली कि उन्हें इतनी महंगी कार लेनी चाहिए या नहीं। जानिये पिता ने क्या जवाब दिया?
ऋषि उदापुरकर अपने पिता से फोन पर बात करते हुए।
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल को भावुक करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज एक पापा और बेटे के बीच बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेटा अपने पिता से पूछता है कि बीएमडब्ल्यू खरीदनी चाहिए या नहीं? इस पर पिता जो जवाब देता है, वह हर किसी को भावुक करने वाला है। Dreams_realites ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। आगे जानिये इस बाप-बेटे के बीच की बातचीत...
कहीं बेवकूफी तो नहीं कर रहा
ऋषि उदापुरकर एक क्रियेटिव एजेंसी के फाउंडर हैं। वीडियो में अपने पिता शशांक उदापुरकर से कहते हैं कि मैं एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूं, बहुत बड़ा अमाउंट है, मन में शक है कि कहीं बेवकूफी तो नहीं कर रहा। इस पर पापा जो जवाब देते हैं, उसकी आशा नहीं थी। कई लोगों को लगा कि पिता अपने बेटे को पैसों की कीमत समझाएगा। लेकिन, उन्होंने अपने बेटे से कहा कि कुछ भी बड़ा नहीं है बेटा, अगर खर्च करने की इच्छा नहीं होगी तो कमाने का मन भी खत्म हो जाएगा।
ग्रेटफुल फील कर रहा हूं
इसके बाद वीडियो में ऋषि कार के शोरूम में नजर आते हैं। कार में बैठने के बाद कहते हैं कि ग्रेटफुल फील कर रहा हूं। कभी-कभी तो औकात से ज्यादा मिल जाता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। यूजर्स जहां एक तरफ बाप-बेटे के बीच दोस्तों जैसे रिश्ते की सराहना कर रहे हैं, वहीं उन्हें उनके हिसाब से जीने का मौका देना जैसा बताया है। खास बात है कि यूजर्स के कमेंट्स पर शशांक उदापुरकर ने भी रिएक्शन दिया है। एक कमेंट में लिखा कि प्यार से अभिभूत हूं... अंकल न कहो भाई, दिल जवान है।
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने पिता का त्याग याद आ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा कि जब हम कुछ भी नहीं कमाते थे, तब भी पिता हमारी हर ख्वाहिश को पूरा करने में लगे रहते थे। सुनील त्यागी नामक यूजर ने लिखा कि बेटे को बधाई और पिता को सलाम।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।