Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन रहेगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने बताई वजह

Delhi Water Supply: दिल्ली के कुछ इलाकों में 2 दिन पानी नहीं आएगा। ऐसे जल बोर्ड की तरफ से लोगों को सलाह दी गई।

Updated On 2026-01-14 15:42:00 IST

दिल्ली के कुछ इलाकों में 2 दिन पानी नहीं आएगा। 

Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों को 2 दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है। बोर्ड का कहना है कि अंडरग्राउंड रिजर्वायर (जलाशय) और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन में होने वाले वार्षिक फ्लशिंग की वजह से 14 जनवरी और कल यानी गुरुवार 15 जनवरी को शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। प्रभावित इलाकों में या तो पानी नहीं आएगा यो रोजाना की तुलना में कम अवधि और दबाव के साथ आएगा।

जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वह पानी का इस्तेमाल समझदारी से करें। इसके अलावा बोर्ड ने लोगों को पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की सलाह दी है। जल बोर्ड के मुताबिक आज शहर के आधा दर्ज इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, वहीं गुरुवार 15 जनवरी को 4 इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बोर्ड ने लोगों को असुविधा से बचाने और टैंकर मंगवाने के लिए वाटर इमरजेंसी नंबर और दूसरे हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।

आज इन इलाको में नहीं आएगा पानी

  • मुखमैल पुर गांव
  • न्यू राजिंदर नगर
  • डबल स्टोरी
  • NPL (नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री) कॉलोनी पुसा
  • दक्षिण पटेल नगर
  • टोडापुर गांव

15 जनवरी को इन इलाकों में रहेगी समस्या

  • मुकंदपुर
  • झाड़ौदा कला
  • नाथूपुरा
  • प्रधान कॉलोनी क्षेत्र

पानी के टैंकर मंगवाने इन नंबर पर करें संपर्क

  • सेंट्रल कंट्रोल रूम- 1916
  • चंद्रावल WW-2- 23819045, 23818525 और 23810930
  • ईदगाह- 23537397 और 23677129
  • राजिंदर नगर- 28742340
  • बुराड़ी वाटर इमरजेंसी- 27619244
  • गुलाबी बाग/शास्त्री नगर- 23650040
  • वाटर इमरजेंसी नंबर-1916

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News