Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण से परेशान अमेरिकन महिला ने छोड़ा शहर, 'जहरीली हवा से बच्चे बीमार'

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण एक अमेरिकन महिला ने दिल्ली छोड़ दी। वो अपने परिवार के साथ बेंगलुरू शिफ्ट हो गई हैं। जहां उनके बच्चे अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे खेलते हैं।

Updated On 2025-11-26 15:54:00 IST

अमेरिकन महिला ने प्रदूषण के कारण छोड़ी दिल्ली।

Delhi Pollution: दिल्ली का प्रदूषण किसी से नहीं छिपा। ये प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण विशेषज्ञ लोगों को सलाह दे चुके हैं कि अगर मुमकिन हो सके, तो कुछ महीनों के दिल्ली को छोड़ दें। इस प्रदूषण का असर खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों पर पड़ता है। इसी कड़ी में एक अमेरिकन महिला ने भी दिल्ली छोड़ दी। इसको लेकर उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है।

एक अमेरिकन महिला डाना मैरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। उसने कहा कि दिल्ली उन्हें बहुत पसंद थी। हालांकि शहर के प्रदूषण के कारण उनके बच्चों की तबियत खराब हो गई है। तीन साल दिल्ली में रहने के बाद उन्हें मजबूरन अमेरिका वापस जाना पड़ा। डाना मैरी ने पोस्ट में लिखा कि 'दिल्ली मेरे लिए अब्यूसिव रिलेशनशिप जैसी थी। ज्यादातर समय बहुत अच्छा, लेकिन सर्दियों में जहरीला और खतरनाक। 70 फीसदी दिन ठीक थे, बाकी 30 फीसदी दिन बच्चों के लिए जानलेवा रहे।'

उन्होंने कहा कि अमेरिका जाने के बाद भी भारत से मोहब्बत खत्म नहीं हुई। इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने जब देश के प्रदूषण के बारे में और शहरों की रिसर्च की, तो पता चला कि देश के कई शहरों में अब भी हवा साफ है। इसको देखते हुए हम केवल दिल्ली छोड़ रहे हैं, देश नहीं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु शिफ्ट हो रही हूं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू आने के बाद उनके बच्चे वहां खुली हवा में खेलते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, ''हर किसी के पास शहर छोड़कर भागने का विकल्प नहीं है और न ही होना चाहिए। अब कुछ करना होगा। हमारे बच्चे इस कीमत क्यों चुकाएं?' दिल्ली प्रदूषण के कारण महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। दिल्लीवासियों ने दुखी होते हुए कहा कि दिल्ली का पिछले 25 सालों से यही हाल है। एक व्यक्ति ने कहा कि उनका परिवार 790 AQI झेल रहा है। अब सभी लोग इस प्रदूषण से हार मान चुके हैं।

Tags:    

Similar News