Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 अंडरपास, इन 10 गांवों और सेक्टरों को होगा फायदा

Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इन एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कंपनियां सामने आई हैं। इसे बनाने के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है।

Updated On 2025-06-12 13:35:00 IST

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 नए अंडरपास।

Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो अंडरपास बनने वाले हैं। इन्हें बनाने के लिए 15 एजेंसियां सामने आई हैं। संबंधित एजेंसियों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। एक सप्ताह बाद इन 15 कंपनियों की फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। जो कंपनी सबसे कम बजट में ये अंडरपास बनाने के लिए हामी भरेगी, उसे काम की जिम्मेदारी दी जाएगी।

यहां बनाया जाएगा पहला अंडरपास

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-128 सुल्तानपुर और सेक्टर-168 झट्टा गांव के सामने अंडरपास बनने वाला है। सुल्तानपुर गांव के सामने सेक्टर-128, 129, 132 और सेक्टर-108 के बीच इस अंडरपास बनाया जाएगा। इस अंडरपास को बनाने में लगभग 81 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत लगने का अनुमान है। इस अंडरपास को बनाने के लिए 7 एजेंसियां सामने आई हैं।

दूसरा अंडरपास कहां बनाया जाएगा

दूसरा अंडरपास झट्टा गांव के सामने बनने वाला है। ये अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155, 159 और सेक्टर-168 के बीच बनाया जाएगा। इस अंडरपास को बनाने में 99 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत लगने का अनुमान है। इस अंडरपास को बनाने के लिए 8 एजेंसियां सामने आई हैं। अगर इसी टेंडर प्रक्रिया के तहत एजेंसी का चयन कर उन्हें काम सौंप दिया जाता है, तो अगस्त से दोनों अंडरपास का काम शुरू हो सकता है।

18 महीनों में पूरा किया जाएगा अंडरपास निर्माण का काम

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि दोनों अंडरपास को बनाने के लिए 18 महीने की समय सीमा तय की गई है। इन दोनों अंडरपास को डायाफ्राम तकनीक पर बनाया जाएगा। इसके तहत खुदाई से पहले डायाफ्राम दीवार बनाई जाएगी। इसके बाद दो तरफ दीवार बनाकर उसके ऊपर अंडरपास की छत डाली जाएगी। इसे सूखने और मजबूत होने में लगभग 26 दिन का समय लगेगा। इसके बाद सड़क बनाकर ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News