Traffic Advisory: 25 से 29 सितंबर तक परी चौक पर नहीं मिलेंगी बसें, रास्ते भी डायवर्ट

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आने वाले 5 दिनों के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया है। इसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-09-25 14:39:00 IST

ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों पर आज रहेगा डायवर्जन। 

Traffic Advisory: अगर आपका भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवागमन होता रहता है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आने वाले 5 दिन तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेड शो का गुरुवार को शुभारंभ किया। इस ट्रेड शो में 5 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के कारण और इस ट्रेड शो में आने वाले लोगों को ट्रैफिक के कारण परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कर ली है। इसके तहत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है और कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। आइए देखते हैं ट्रैफिक पुलिस का पूरा प्लान...

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे और एक्सपो मार्ट के आसपास सुबह 7 से रात 11 बजे तक मालवाहक वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है। फायर टेंडर और एंबुलेंस जाने के लिए 11 विशेष रूट बनाए गए हैं। किसी भी तरह की परेशानी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की समस्या होती है, तो वो 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट तक पहुंचने के लिए फ्री शटल और फ्री एंटी की सुविधा दी जाएगी। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी गोल चक्कर और सूरजपुर गोलचक्कर से फ्री शटल सेवा दी जाएगी। एक्सपो मार्ट पहुंचने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। वहीं आम जनता दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक गेट नंबर-3 और 5 से निशुल्क एंट्री ले सकती है।

ग्रेटर नोएडा के परी चौक से बसें नहीं मिलेंगी। भीड़ और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। हालांकि लोगों को मेट्रो स्टेशन के सर्विस लेन पर अंसल प्लाजा के सामने पार्किंग स्थल में बसें मिलेंगी। बसें यहां पर यात्रियों को बैठाएंगी और अंसल चौकी के सामने से सर्विस रोड होते हुए एक्सप्रेस वे पर निकल जाएंगी।

बता दें कि एक्सपो मार्ट में पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गई है। नासा गोलचक्कर पार्किंग में लगभग 8 से 10 हजार वाहन पार्क किए जा सकते हैं। भीड़ ज्यादा होने पर वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इनमें केसीसी कॉलेज, यूनाइटेड कॉलेज, आईटीएस कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज, इनोवेटिव कॉलेज, कलाधाम सोसायटी, स्टेलर जिमखाना, जुबिलिएंट रिसर्च सेंटर के आसपास वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग से निकलते समय वाहन शारदा गोल चक्कर से होते हुए एलजी गोल चक्कर, सूरजपुर और कच्ची सड़क तिराहे से कुलेसरा की तरफ से ककराला से सोरखा और पर्थला होते हुए सेक्टर 37 पहुंच सकेंगे।

जो लोग दिल्ली और गाजियाबाद जाना चाहते हैं वो शारदा गोलचक्कर, तिलपता गोल चक्कर की तरफ से दादरी और साकीपुर होते हुए NH-9 की तरफ से जा सकेंगे।

Tags:    

Similar News