Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के धौला कुआं-नारायणा रिंग रोड 4 दिन रहेगा बंद, चेक करें रूट
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में धौला कुआं से नारायणा जाने वाले रिंग रोड का हिस्सा बंद किया जाने वाला है। इसके कारण कुल 4 दिनों के लिए ट्रैफिक प्रभावित होगा। पढ़ें एडवाइजरी...
नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के धौला कुआं से नारायणा जाने वाले रास्ते पर बेली ब्रिज निर्माण हो रहा है। इसके कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने धौला कुआं से नारायणा के बीच रिंग रोड पर यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया कि पिलर नंबर 60-62 (धौला कुआं से नारायणा के बीच) पर राजपूताना राइफल्स के सामने बेली ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है।
ऐसे में धौला कुआं और नारायणा के बीच कई रास्तों को बंद किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 11 से 14 अक्टूबर तक धौला कुआं से नारायणा के बीच रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
कब-कौन से रास्ते रहेंगे बंद?
11 और 13 अक्टूबर को रात को धौला कुआं से नारायणा की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा। यह प्रतिबंध रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा 12 और 14 अक्टूबर को नारायणा से धौला कुआं की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रिंग रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बरार स्क्वायर/नारायणा-धौला कुआं के पास यू-टर्न भी बंद रहेगा। यह रोक भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया जाएगा।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, वंदे मातरम मार्ग, स्टेशन रोड, करियप्पा मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- रूट 1: लूप लेकर मातरम मार्ग (नारायणा/पंजाबी बाग की ओर)
- रूट 2: धौला कुआं से स्टेशन रोड (जनकपुरी/जेल रोड की ओर)
एडवाइजरी के अनुसार, बरार स्क्वायर के पास यू-टर्न खुला रहेगा। नारायणा से आने वाले वाहन चालक ट्रैफिक स्थिति के आधार पर धौला कुआं की ओर जाने के लिए बाएं मुड़कर करियप्पा मार्ग पर जा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सभी लोग एडवाइजरी का पालन करें। पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं, जिससे देरी से बचा जा सके।