Delhi Encounter: मालवीय नगर में बदमाशों से अकेला भिड़ा कॉन्स्टेबल, मुठभेड़ के बाद तीन गिरफ्तार

दिल्ली के मालवीय नगर में गुरुवार देर रात एक कांस्टेबल नाइट पेट्रोलिंग के दौरान तीन बदमाशों से अकेला भिड़ गया। मुठभेड़ में एक बदमाश भी घायल हुआ है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-08-01 16:56:00 IST

Delhi Encounter: दिल्ली के मालवीय नगर में गुरुवार की देर रात एक कॉन्स्टेबल ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान तीन बदमाशों को धर दबोचा। इससे पहले कांस्टेबल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में कांस्टेबल ने सर्विस गन से फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद, तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया। 

पुलिस के अनुसार, मालवीय नगर गुरुवार की रात को कॉन्स्टेबल करतार नाइट पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान उन्हें बाइक पर सवार तीन संदिग्ध बदमाश दिखाई दिए। करतार को उन पर शक हुआ और उनका पीछा किया। जैसे ही बदमाशों ने अपनी ओर पुलिस को आते हुए देखा तो उन्होंने बाइक को तेज भगा लिया।

वहीं, कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों की बाइक हौज खास इलाके में सीरीफोर्ट रोड पर फिसल गई। इसके बाद करतार ने तीनों बदमाशों का सामना कर उन्हें भागने नहीं दिया।   

जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

तीनों बदमाशों ने जब खुद को घिरा देखा, तो कॉन्स्टेबल करतार पर एक लोहे की रॉड से वार किया। इस कारण करतार घायल हो गए। कॉन्स्टेबल ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी सर्विस गन से फायर किया, जिससे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस की अनुसार यह तीनों बदमाश चोरी की तलाश में घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 

कमला मार्केट फायरिंग

इस मामले के अलावा दिल्ली के कमला मार्केट में रोडरेज के दौरान हुई फायरिंग की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसमें कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान मोहम्मद अमान और नोमान के तौर पर की है। फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Tags:    

Similar News