SSC Protest: दिल्ली में क्यों जुटे हजारों छात्र-शिक्षक, एसएससी के खिलाफ प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

SSC Aspirants Protest: देश भर के हजारों छात्र और शिक्षक एसएससी के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। जानें इस विरोध के पीछे की वजह...

Updated On 2025-08-01 12:23:00 IST

दिल्ली में SSC के खिलाफ छात्रों को धरना प्रदर्शन।

SSC Aspirants Protest: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर गुरुवार को देश के हजारों छात्र कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे। छात्रों के साथ उनके शिक्षकों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सभी छात्र और शिक्षक एसएससी की ओर से आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ियों में सुधार की मांग करते हुए केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) कार्यालय के पास जमा हुए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया और जबरन खदेड़ दिया। इस दौरान कई शिक्षकों और छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर पूरे देश में चर्चा तेज हो गई है। आखिर क्या है इस धरना वजह और क्या है छात्रों की मांग? आइए समझते हैं...

छात्र-शिक्षक क्यों कर रहे प्रदर्शन?

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद में चल रहा है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन एसएससी की परीक्षा में पारदर्शिता की कमी, परीक्षा को रद्द करना, खराब मैनेजमेंट और छात्रों से दुर्व्यवहार के खिलाफ है। एसएससी ने 24 से 26 जुलाई 2025 तक होने वाली सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 की कुछ परीक्षाएं अचानक रद्द कर दीं, जिसके पीछे प्रशासनिक और तकनीकी कारण बताए गए। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई सूचना पहले नहीं दी गई, जिसकी वजह से छात्रों में रोष ज्यादा बढ़ गया है। उनका कहना है कि अचानक परीक्षा रद्द होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

इसके बाद से छात्रों ने एसएससी के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया था, जो हर दिन बढ़ता जा रहा है। पीटीआई के मुताबिक, एसएससी की परीक्षा नें शामिल होने वाले देशभर के छात्र अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके लिए 31 जुलाई को 'दिल्ली चलो' मार्च किया जाना था। इसके लिए हजारों छात्र और शिक्षक दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए थे।

ये हैं छात्रों की शिकायत

  • एसएससी द्वारा कई बार अलग-अलग वजहों से आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।
  • परीक्षा में कई प्रशासनिक खामियां भी सामने आईं, जैसे कि बहुत से छात्रों के परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन कर दिया गया था।
  • परीक्षा के दौरान छात्रों को कई तकनीकी कमियां का भी सामना करना, जैसे कि माउस खराब होना, सिस्टम क्रैश, सर्वर की समस्या आदि।
  • कुछ छात्रों को यह भी कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
  • एसएससी ने 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक आयोजित चयन पोस्ट चरण-13 परीक्षा में अचानक कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया।

इन सभी शिकायतों को लेकर सुधार की मांग करते हुए देश भर के छात्रों ने दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया और जंतर मंतर पर जमा हुए।

कई शिक्षकों ने भी दिया साथ

एसएससी के खिलाफ छात्रों की इस लड़ाई में उनके शिक्षकों ने भी पूरा साथ दिया। देश के कई जाने-माने शिक्षक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान एसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोग केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल का प्रयोग किया। इस दौरान कई शिक्षकों और छात्रों को भी हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके ऊपर कथित तौर पर लाछाचार्ज किया गया, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News