Delhi crime news: कार में आगे की सीट पर बैठने को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
Delhi crime news: राजधानी दिल्ली में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 26 वर्षीय बेटे ने कार में आगे बैठने को लेकर हुए विवाद में अपने पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
कार में आगे बैठने को लेकर पिता और पुत्र के झगड़े के दौरान बेटे ने की पिता की हत्या
Delhi crime news: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक ने कार में आगे की सीट पर बैठने को लेकर अपने पिता से झगड़ा कर लिया। दोनों में बहस इतनी बढ़ी कि बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव जाने के लिए एक कार किराए पर बुक की थी। जिसकी आगे वाली सीट को लेकर दोनों के बीच हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया। इसके बाद बेटे ने अपने सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर पिता को गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या में इस्तेमाल बंदूक बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार करीब 7.30 बजे तिमारपुर के एमएस ब्लॉक के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के दौरान गश्त पर निकले पुलिस कर्मचारियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। यहां उन्होंने आरोपी दीपक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुई बंदूक और 11 कारतूस भी बरामद कर लिए।
खून से लथपथ पड़ा मिला बुजुर्ग
सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर पुलिस ने एक बुजुर्ग को खून से लथपथ पड़ा पाया। वहीं कुछ लोग आरोपी दीपक से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में की है, जो सीआईएसएफ से रिटायर्ड सब- इंस्पेक्टर थे। सूत्रों के मुताबिक, बुजुर्ग को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता के गाल पर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, मृतक का पूरा परिवार अपने पैतृक गांव में बसने की तैयारी कर रहा था। वे अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर किराए पर की गई गाड़ी से उत्तराखंड जाने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक कार किराए पर ली और उसमें सामान लाद रहे थे। इसी बीच दोनों में बहस हो गई कि कार की आगे वाली सीट पर कौन बैठेगा। पिता और पुत्र के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने अपने पिता के गाल पर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।