Delhi Police: पटेल नगर मर्डर केस... फ्री सिगरेट के लिए हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर

दिल्ली के पटेल नगर में एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दुकानदार का कसूर इतना था कि उन्होंने बदमाशों को फ्री सिगरेट देने से इनकार कर दिया था।

Updated On 2025-11-27 15:32:00 IST

दिल्ली में दुकानदार की हत्या, सिगरेट को लेकर हुआ विवाद

Delhi Murder Case: दिल्ली के पटेल नगर में एक दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उससे सिगरेट मांगी थी, लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद विवाद बढ़ा और एक आरोपी ने पान विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दिल्ल्ली पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर में 24 नवंबर की रात एक पान विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर उसने गोली चला दी थी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा के तौर पर हुई है, जो मुख्य रूप से फरीदपुर का रहने वाला है।

हत्या में नाबालिग भी आरोपी

पुलिस ने बताया कि इस केस में 5 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गए 2 चाकू भी बरामद किए हैं। डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक, 24 नवंबर की रात को 9 बजे के आसपास पीसीआर में कॉल करके सूचना दी गई कि राजेंद्र कुमार नाम के एक पान विक्रेता पर चाकू से हमला किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल दुकानदार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। मामले को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व और एसीपी सुनील कुमार की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

फॉरेंसिक टीम ने वारदात से संबंधित सबूत जुटाए, जिनमें मौके से फिंगर से फिंगर प्रिंट और खून के नमूने शामिल थे। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपियों की पहचान हुई।  इससे पता चला कि इस घटना में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के क्रिमिनल डोजियर चेक किए गए, जिसके बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों की जानकारी मिली।

आरोपी का किया एनकाउंटर

डीसीपी के मुताबिक, पुलिस के 25 नवंबर को सूचना मिली कि हत्या में  शामिल आरोपी शादीपुर फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइन के नीचे छिपा है, जो भागने की फिराक में है। पुलिस ने जब उसे घेरा और सरेंडर करने को कहा तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किए और आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसकी पहचान फरीदपुरी निवासी मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा (19) के तौर पर हुई है।

Tags:    

Similar News