Stock Market Scam: 6,40,00,000 रूपये के शेयर बाजार घोटाले का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

Stock Market Scam: दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 6.4 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया है।

Updated On 2025-09-05 20:21:00 IST

दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार घोटाले का किया भंडाफोड़।

Stock Market Scam: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बड़े शेयर बाजार घोटाले का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल ने 6.40 करोड़ रुपये के स्टॉक मार्केट घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आसिम अली खान और ऋषिकेश जयवंत कांबले के रूप में हुई है। आरोपियों ने इंटरस्टेट साइबर सिंडिकेट्स को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराए, जिसके जरिए पीड़ितों के पैसे में अलग-अलग माध्यमों से हेराफेरी की गई।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ठगी करने के लिए फर्जी आईपीओ और सीबीसीएक्स जैसे ट्रेडिंग ऐप के जरिए हाई रिटर्न वाले शेयर बाजार में निवेश के झूठे वादे करके निवेशकों से करीब 6.4 करोड़ रुपये ठग लिए।

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि आरोपी पीड़ितों से ठगी के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। ये आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के जरिए पीड़ितों से संपर्क करते थे। उन लोगों को आरोपी फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स करने के लिए कहते थे, जिसके बाद उनसे निवेश करने के लिए कहते थे। इसके बाद लोगों से निवेश कराकर ठगी करते थे।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे संगठित साइबर सिंडिकेट्स के लिए पेशेवर अकाउंट प्रोवाइडर के रूप में करते थे। इन आरोपियों ने कमीशन लेने के लिए कई बार सिंडिकेट को अपने बैंक खातों की जानकारी दी। इनके खिलाफ कई एनसीआरपी शिकायतें भी पाई गईं।

जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आसिम अली खान नैनीताल का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी ऋषिकेश जयवंत कांबले महाराष्ट्र के पुणे का निवासी है। जांच में पता चला कि इससे पहले भी दोनों आरोपी साइबर अपराध में शामिल रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिससे उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Tags:    

Similar News