Chaitanyananda Case: 'डर्टी बाबा' के खुले राज- बाथरूम में कैमरा, अश्लील मैसेज; फरारी के बाद बदले 13 होटल

Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली पुलिस फिलहाल छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद से पूछताछ कर रही है, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जानिए अब तक इस मामले में कौन-से बड़े तथ्य सामने आए हैं...

Updated On 2025-09-29 15:27:00 IST

यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद मामले में 3 महिला आरोपियों को मिली जमानत। 

Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजिंग इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के राज खुलने शुरू हो गए हैं। रविवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बार-बार अपने फोन का पासवर्ड भूलने का बहाना कर रहा है।

बताया जा रहा है कि बाबा इसी फोन से छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था। इसके अलावा उसने फोन में ही कैंपस और हॉस्टल में लगे हिडन कैमरे का भी एक्सेस ले रखा था, जिससे वह छात्राओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। पुलिस के पास आरोपी चैतन्यानंद के खिलाफ उसकी अय्याशी के कई सारे सबूत हैं, लेकिन इसके बावजूद वह खुद को बेगुनाह बता रहा है।

पुलिस के सामने नाटक कर रहा बाबा

दिल्ली पुलिस के डीसीपी से लेकर एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने चैतन्यानंद से पूछताछ की, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पासवर्ड भूलने और घबराहट होने का नाटक कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं मोबाइल फोन के जरिए आरोपी छात्राओं को गंदे मैसेज करता था। पुलिस ने आरोपी के सभी मोबाइल फोन और आईपैड को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

फरारी के दौरान बदले 13 होटल

आरोपी चैतन्यानंद के खिलाफ अगस्त में ही शिकायत दर्ज कराई गई थी। उस समय से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस की जांच में पता चला कि इस दौरान स्वामी चैतन्यानंद ने 40 दिनों में करीब 13 होटल बदले। वह मथुरा, वृंदावन से लेकर आगरा के होटलों में रुका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ऐसे होटलों में रुकता था, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे। आरोपी ज्यादातर समय साधुओं के बीच छिपा रहता था।

कई दिनों तक छापेमारी के बाद पुलिस ने शनिवार (27 सितंबर) को आगरा के होटल से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, आईपैड, 2 पासपोर्ट और फर्जी विजिटिंग कार्ड जब्त किया। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

थाने पहुंचते ही रखी डिमांड

कोर्ट ने आरोपी चैतन्यानंद को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस आरोपी को कोर्ट से वसंत कुंज थाने लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाने पहुंचते ही फल और दूध की डिमांड कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे फल और दूध दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जांच में सहयोग न करके अलग-अलग बहाने बना रहा है। हिरासत के पहले दिन आरोपी को सीसीटीवी निगरानी में रखा गया।

दो पासपोर्ट में अलग-अलग पहचान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी चैतन्यानंद के पास से 2 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। इन दोनों पासपोर्ट में आरोपी ने अलग-अलग नाम लिखा है। इसके अलावा मां-बाप और जन्म स्थान भी अलग-अलग लिखवाया है। एक पासपोर्ट में उसने अपना नाम पार्थ सारथी, तो दूसरे में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती लिखा है। इसी तरह एक पासपोर्ट में जन्म स्थान दार्जिलिंग, तो दूसरे में तमिलनाडु लिखा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इनमें ज्यादातर पीड़ित छात्राएं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की हैं। पीड़ित छात्राओं ने 6 अगस्त को आरोपी चैतन्यानंद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। छात्राओं का आरोप है कि बाबा उन्हें अपने कमरे में बुलाता था और विदेश ले जाने का लालच देता था।

इसके अलावा अश्लील हरकतें करता था। इसका विरोध करने पर वह छात्राओं को फेल करने की धमकी दी था। इतना ही नहीं, आरोपी छात्राओं को अश्लील मैसेज भी करता था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन उससे पहले चैतन्यानंद फरार हो गया था। हालांकि अभी वह पुलिस हिरासत में है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News