MCD: एमसीडी स्कूलों को तिहाड़ कारखाने से मिलेगा फर्नीचर, छात्रों और शिक्षकों की समस्या होगी दूर
MCD Schools: दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों की फर्नीचर की समस्या को खत्म करने के लिए तिहाड़ जेल से 26 हजार डेस्क खरीदने का फैसला लिया है। साथ ही, शिक्षकों के लिए भी फर्नीचर खरीदा जाएगा।
दिल्ली एमसीडी तिहाड़ जेल से खरीदेगी 26 हजार से ज्यादा डेस्क
Delhi MCD schools: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अपने स्कूलों में फर्नीचर की कमी को दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। MCD अब तिहाड़ जेल की फैक्ट्री से फर्नीचर खरीदने की योजना बना रही है। इससे बच्चों को बेहतर बैठने की व्यवस्था मिलेगी और पढ़ाई में सुविधा होगी। MCD अपने स्कूल के छात्रों के लिए 26,758 ड्यूल डेस्क (दो बच्चों के बैठने वाली बेंच) खरीदने जा रही है। साथ ही शिक्षकों के लिए 8,538 टेबल और 7,718 कुर्सियां भी ली जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फर्नीचर तिहाड़ जेल की फैक्ट्री में कैदियों द्वारा बनाया जाएगा।
कितनी होगी की लागत
बताया जा रहा है कि इस खरीद की अनुमानित लागत लगभग 22 लाख रुपये के आसपास होगी। MCD इस प्रस्ताव को अपनी स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजेगी और मंजूरी मांगेगी। मंजूरी मिलने के बाद अगली हाउस मीटिंग में इस पर चर्चा होगी। वहीं यह सारा फर्नीचर अगले छह महीनों में MCD स्कूलों में पहुंच जाएगा।
तिहाड़ जेल से खरीद
तिहाड़ जेल की फैक्ट्री में कैदी कारपेंट्री और अन्य काम करते हैं। इससे उन्हें स्किल सीखने और कमाई का मौका मिलता है, जो उनके पुनर्वास में मदद करता है। MCD को यह फर्नीचर बाजार से सस्ता और अच्छी क्वालिटी में मिलेगा। पहले दिल्ली सरकार ने भी दिसंबर 2025 में तिहाड़ से 10,000 ड्यूल डेस्क खरीदने का फैसला लिया था। अब MCD प्राइमरी स्कूलों के लिए यह कदम उठा रही है। MCD के स्कूलों में बच्चे अक्सर पुराने या कम फर्नीचर की वजह से परेशान होते हैं। नया फर्नीचर आने से क्लासरूम बेहतर होंगे। साथ ही यह फैसला दो मायनों में फायदेमंद है एक तो स्कूलों की फर्नीचर की समस्या दूर होगी और दूसरा जेल के कैदियों को सकारात्मक काम मिलेगा।