Delhi Metro: दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन बनेगा बड़ा इंटरचेंज हब, जानिये विशेषताएं
यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने दी है। पढ़िये रिपोर्ट...
दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज हब के रूप में होगा विकसित।
दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन को प्रमुख इंटरचेंज हब के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर स्थित इस मेट्रो स्टेशन का विस्तार फेज 4 के तहत किया जा रहा है। फेज 4 के अंतर्गत निर्माणाधीन तुगलकाबाद-एयरोसिटी गोल्डन लाइन कॉरिडोर से अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं, खबरों की मानें तो एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1 स्टेशन तक के विस्तार को भी स्वीकृति मिल चुकी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन को आने वाले समय में ट्रिपल इंटरचेंज के रूप में विकसित किया जाएगा। एनसीआरटीसी के प्रस्तावित अलवर कॉरिडोर के लिए भी दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और गोल्डन लाइन के बीच प्लेटफार्म टू प्लेटफार्म एवं कंकोर्स टू कंकोर्स पेड एरिया की सुविधा उपलब्ध होगी।
गोल्डन लाइन नया स्टेशन कितना लंबा होगा
सामान्यता इंटरचेंज स्टेशन की लंबाई 260 मीटर होती है, लेकिन गोल्डन लाइन का यह नया स्टेशन करीब 290 मीटर लंबा होगा। गोल्डन लाइन और एनसीआरटीसी कॉरिडोर एक दूसरे को तिरछी दिशा में क्रॉस करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह नई इंटरचेंज सुविधा दक्षिण दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगी। यात्री तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, खानपुर आदि क्षेत्रों से आने वाले यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों तक शीघ्र और सहज तरीके से पहुंच पाएंगे।