Action Against Satta King: सट्टा किंग ने गुरुग्राम में सजाई 'महफिल', पुलिस ने रंग में डाला भंग
पुलिस ने आरोपियों के पास से 97500 रुपये की जुआ राशि बरामद की है। साथ ही, जुआ खिलवाने के लिए इस्तेमाल सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है।
गुरुग्राम के फर्रुखनगर से 4 जुआरी गिरफ्तार
सट्टा किंग ने गुरुग्राम के फर्रुखनगर में जुआ खिलाने के लिए महफिल सजाई। दिल्ली ही नहीं बल्कि कुरुक्षेत्र से भी जुआरी इस महफिल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इससे पहले की यह महफिल पूरे शबाब पर पहुंचती, अचानक हरियाणा पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस को देखते ही जुआरियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर हजारों रुपये की जुआ राशि बरामद कर ली।
मानेसर जोन के थाना खड़की दौला पुलिस को सूचना मिली थी कि नवादा गांव में जुआ पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस पार्टी में कई जुआरी हिस्सा लेंगे। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत टीम का गठन कर बताए गए स्थान को घेर लिया।
पुलिस ने काफी इंतजार करने के बाद जब मकान में दबिश दी तो वहां चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी रोहित चौधरी, कुरुक्षेत्र निवासी देवांश, गुरुग्राम निवासी चंदर सैन और सतीश के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि यहां लंबे समय से जुआ खिलवाया जा रहा था। पुलिस को उम्मीद थी कि इस दबिश में जुआरी अच्छी खासी संख्या में पकड़े जाएंगे, लेकिन फिलहाल चार ही आरोपी पकड़े जा सके हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 97500 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है। जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि जुआ रैकेट चलाने वाले गिरोह के अन्य साथियों की धरपकड़ सुनिश्चित हो सके।
सट्टे और जुआ से दूर रहने की अपील
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि सट्टा और जुआ गैरकानूनी गतिविधि है। लोगों को सलाह है कि इससे दूर रहें। अगर कहीं जुआ, सट्टेबाजी या अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बहरहाल, जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।