Sarai Kale Khan Station: दिल्ली-मेरठ नमो भारत के लिए सराय काले खां स्टेशन तैयार, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Sarai Kale Khan Station: नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां स्टेशन को सबसे बड़े मल्टी मॉडल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। कल पीएम मोदी इस स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं।

Updated On 2025-08-16 19:40:00 IST

सराय काले खां स्टेशन।

Sarai Kale Khan Station: दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अशोक नगर से मेरठ के लिए नमो भारत ट्रेन शुरू की जा चुकी है। हालांकि कॉरिडोर का कुछ हिस्सा (सराय काले खां से मोदीपुरम) अभी चालू नहीं हुआ है। इसे जल्द शुरू किया जा सकता है। वहीं कल इस कॉरिडोर का सराय काले खां स्टेशन, जिसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे, उसे भी शुरू किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कल 17 अगस्त को इस स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं।

बता दें कि सराय काले खां स्टेशन को सबसे बड़े मल्टी मॉडल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। अब इसके उद्घाटन की तैयारी है। इसके लिए सुरक्षा संबंधी सभी एनओसी जारी की जा चुकी हैं। कल 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नमो भारत स्टेशन का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लिए बड़े लेवल पर तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं।

दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर में नमो भारत ट्रेन का संचालन होना है। इस रूट पर मेरठ के साथ ही गाजियाबाद, आनंद विहार, न्यू अशोक नगर और सराय काले खां मेट्रो स्टेशनों को भी जोड़ा गया है। इसकी मदद से दिल्ली, गाजियाबाद और मनेरठ आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

सराय काले खां स्टेशन की खासियत

  • सराय काले खां स्टेशन से दिल्ली-मेरठ के साथ ही नमो भारत ट्रेन के प्रस्तावित दिल्ली करनाल और दिल्ली अलवर रूट को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बस अड्डा, भारतीय रेल और डीएमआरसी को यहीं से आपस में जोड़ा गया है।
  • यहां पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, मेट्रो रूट की पिंक लाइन, वीर हकीकत राय ISBT और रिंग रोड को आपस में जोड़ गया है।
  • सराय काले खां स्टेशन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 280 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। इसमें यात्रियों की सहूलियत के लिए 6 ट्रैवलेटर भी लगाए गए हैं।
  • इसके अलावा 5 एंट्री और एग्जिट गेट, 18 एस्केलेटर, 14 लिफ्ट और बहुत सी सीढ़ियां बनाई गई हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स भी लगाए गए हैं।
Tags:    

Similar News