Sanatani Cricket League: धीरेंद्र शास्त्री-देवकीनंदन ठाकुर लगाएंगे चौके-छक्के, जानें कब-कहां होगा मैच?

Sanatani Cricket League: 18 अक्टूबर को नोएडा में सनातनी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में बाबा धीरेंद्र शास्त्री समेत देश के जाने-माने संत हिस्सा लेंगे। जानें पूरी डिटेल्स...

Updated On 2025-10-17 16:11:00 IST

सनातनी क्रिकेट लीग में खेलेंगे धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर।

Sanatani Cricket League: देश के प्रसिद्ध धर्मगुरु बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर क्रिकेट ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। 18 अक्टूबर को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में 'सनातनी क्रिकेट लीग' का आयोजन किया जाएगा। इसमें धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर समेत कई संत हिस्सा लेंगे। इससे पहले यह क्रिकेट लीग दिल्ली में होने वाली था, लेकिन अब इसे नोएडा में शिफ्ट कर दिया गया है।

सनातनी क्रिकेट लीग में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के नाम और कप्तान भी तय हो चुके हैं। हालांकि अभी तक सभी खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है। सनातनी क्रिकेट लीग का आयोजन सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है। नीचे पढ़ें इस लीग से जुड़ी सारी डिटेल्स...

इन 4 टीमों में मुकाबला

सनातनी क्रिकेट लीग में कुल चार टीमों के बीच मुकाबला होगा। इनमें पहली टीम बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की है। इसके अलावा प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, इंद्रेश उपाध्याय और रामकथाकार चिन्मयानंद बापू तीनों अपनी-अपनी टीम की अगुवाई करेंगे। इन टीमों के नाम का भी ऐलान किया जा चुका है। अब देखना होगा कि इन सभी धर्माचार्यों के बीच क्रिकेट के मुकाबले में बाजी कौन मारेगा।

  • धीरेंद्र शास्त्री (कप्तान) – BAJRANG BLASTERS
  • इंद्रेश उपाध्याय (कप्तान) – RADHEY ROYALS
  • चिन्मयानंद बापू (कप्तान) – RAGHAVA RIDERS
  • देवकीनंदन ठाकुर (कप्तान) – VRINDAVAN WARRIORS

लीग से बाढ़ पीड़ितों की होगी मदद

संतों के बीच होने वाले इस सनातनी क्रिकेट लीग का आयोजन सनातन न्यास फाउन्डेशन द्वारा किया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि इस क्रिकेट लीग से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए किया जाएगा। मैच से मिले पैसे से बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन, कपड़े से लेकर बर्तन, फर्नीचर, अनाज और बिस्तर जैसी रोजाना के जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल, इस साल मानसून में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में भीषण बाढ़ आई थी, जिससे हजारों परिवारों को भारी नुकसान हुआ।

कब-कहां होगा मैच?

सनातनी क्रिकेट लीग का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस लीग के मैच 18 अक्टूबर को सुबह 9 से खेले जाएंगे। इन मैचों में आने वाले सभी दर्शकों और श्रद्धालुओं की एंट्री फ्री होगी। लोग अपनी ओर से सहायता राशि दान कर सकते हैं। इससे पहले यह मैच दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन बुधवार को इसकी जगह में बदलाव कर दिया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News