IITF 2025: दिल्ली में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू, 14 से 27 नवंबर तक इन रास्तों से दूर रहें
IITF 2025: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से इंडिया इटंरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। देखें रूट...
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी।
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस ट्रेड फेयर में शामिल होने के लिए रोजाना भारी संख्या में लोग प्रगति मैदान पहुंचेगे। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंटरनेशनल ट्रे़ड फेयर के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू किया है। इसको लेकर पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
इसमें कहा गया कि ट्रेड फेयर के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भारी जाम लगने की संभावना है। एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि मेले में न आने वाले यात्री प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों पर जाने से बचें। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक किया जाएगा। इस दौरान रोजाना 60 हजार विजिटर्स आने की संभावना है। वीकेंड के दिन यह संख्या बढ़कर 1.5 लाख तक पहुंच सकती है। पुलिस के अनुसार, 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस विजिटर्स आएंगे। इसके बाद 19 से 27 नवंबर तक सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक आम जनता ट्रे़ड फेयर में शामिल हो सकेगी।
रूट डायवर्जन
- यात्री वैकल्पिक मार्गों के रूप में आउटर रिंग रोड और तिलक मार्ग सी-हेक्सागन का उपयोग कर सकते हैं।
- मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
- शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर आगंतुकों के वाहनों को अनुमति नहीं है।
- नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो करके राष्ट्रीय स्टेडियम में पार्क किया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
- पार्किंग, गेट नंबर 5।
ट्रेड फेयर में एंट्री प्वाइंट
- आईटीपीओ अधिकारी: गेट 1 और 9
- मीडिया: गेट 5बी
- विजिटर्स: गेट 3, 4, 6 और 10
क्या है मेले की थीम?
दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुरू होने जा रहा है। इस मेले की थीम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' है, जो देश की विविधता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगी। ट्रेड फेयर में हर हॉल के करीब फर्स्ट एड बूथ, दर्जनों एंबुलेंस और पर्याप्त संख्या में ह्वीलचेयर की सुविधा उपलब्ध होगी। आईटीपीओ ने 'जहां भारत मिलता है दुनिया से' को आईआईटीएफ 2025 की टैगलाइन रखी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।