BJP New Office: 29 सितंबर को बदलेगा दिल्ली बीजेपी ऑफिस का पता, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
BJP New Office: दिल्ली में बीजेपी का नया कार्यालय बनकर तैयार है। इस पांच मंजिला नए कार्यालय का उद्घाटन 29 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे। इस बारे में जानकारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी है।
दिल्ली बीजेपी का नया ऑफिस।
BJP New Office: बीजेपी दिल्ली का नया कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद अब कार्यालय का पता बदलने जा रहा है। नया कार्यालय 14 पंत मार्ग से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पॉकेट 5 पर होगा। यहां पर दिल्ली प्रदेश का भव्य कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। ये पांच मंजिला बीजेपी कार्यालय कई सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। इस कार्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी कि 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि 9 जून, 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यालय की नींव रखी थी। अब पीएम नरेंद्र मोदी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। ये एक ऐतिहासिक पल होगा।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई थी, तब भाजपा का पहला कार्यालय अजमेरी गेट क्षेत्र में खुला था। अजमेरी गेट के एक फ्लैट में कार्यालय की शुरुआत की गई थी। 1993 में जब दिल्ली में विधानसभा बहाल हुई और बीजेपी की सरकार बनी। इस दौरान कार्यालय का पता बदल गया और नया कार्यालय 14 पंत मार्ग में बना।
नए कार्यालय के बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, कॉन्फ्रेंस रूम और कैंटीन बनाई गई है। महली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर पार्टी के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ और कर्मचारियों के लिए कमरे बनाए गए हैं। तीसरी मंजिल पर प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश मंत्री के कार्यालय बने हैं। चौथी मंजिल पर दूसरे राज्यों से आने वाले नेताओं के लिए कमरे बनाए गए हैं। वहीं पांचवीं मंजिल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री का कार्यालय बनाया गया है।
इसी के साथ वीरेंद्र सचदेवा ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के कारण ही संगठन को सशक्त करने की दूरदर्शी योजना के पार्टी के कार्यालय के निर्माण का लक्ष्य तय हुआ है। इस कार्यालय का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। हालांकि इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रेखा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।