Urban Extension Road-2: अब नहीं छूटेगी कोई फ्लाइट...PM मोदी ने किया 2 एक्सप्रेसवे का उद्धाटन, कैसे मिलेगा फायदा?

Urban Extension Road-2: पीएम मोदी ने रविवार को अर्बन एक्टेंशन रोड-2 का उद्घाटन किया। यह रोड दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों को आपस में कनेक्ट करता है। नीचे डिटेल में पढ़ें इसके फायदे...

Updated On 2025-08-17 14:16:00 IST

पीएम मोदी ने यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।

Urban Extension Road-2: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक को कम करना और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से राजधानी में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वहीं, यूईआर-2 के चालू होने से दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों को काफी फायदा होगा। वर्तमान में नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक, यूईआर-2 रोड के जरिए वाहन चालक नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 20-25 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इससे यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट से कोई फ्लाइट नहीं छूटेगी। अभी भी कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इन परियोजनाओं से किसे और कैसे फायदा मिलेगा? इन एक्सप्रेसवे का रूट क्या होगा और इसकी खासियत क्या है? तो आइए जानते हैं इन दोनों परियोजनाओं के बारे में विस्तार से....

यूईआर-2 बनेगा दिल्ली का तीसरा रिंग रोड

राजधानी दिल्ली को यूईआर-2 के रूप में तीसरा रिंग रोड मिल गया है। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। इसकी कुल लंबाई 75 किमी है, जिसमें 5 लेन बनाए गए हैं। इस परियोजना पर लगभग 6445 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यूईआर-2 का कुल पैकेज में तैयार किया गया है, जिसमें से 4 का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेसवे का 54.21 किमी हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 21.50 किमी हरियाणा में है। यूईआर-2 के खुलने से सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी फायदा होगा।

क्या है यूईआर-2 का पूरा रूट?

यूईआर-2 के चालू होने से दिल्ली के कई मुख्य इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके एनसीआर के शहरों के साथ भी दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह रोड दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर अलीपुर से शुरू होगा, जो मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगा। यहां से आगे यह रोड महिपालपुर और दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ता है। यह रोड वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्‍ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम को आपस में कनेक्ट करता है।

यूईआर-2 को हरियाणा के बहादुरगढ़ से भी कनेक्ट किया गया है। इसके लिए दिचाऊं कलां में 8 किमी लंबी सड़क अलग से बनाई गई है, जिससे बहादुरगढ़ को एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके अलावा दिल्ली-रोहतक हाईवे को मुंडका में यूईआर-2 से जोड़ा गया है, जबकि सोनीपत हाईवे को बवाना में यूईआर-2 से कनेक्ट किया गया है।

इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे आगे चलकर गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ा हुआ है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट है। इन सभी मार्गों को जुड़ने से एक बेहतर और मजबूत नेटवर्क तैयार होता है, जिससे दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी।

द्वारका एक्सप्रेसवे का रूट

वहीं, द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन भी आज से शुरू हो गया है। इसकी कुल लंबाई 10.1 किमी है, जिसमें आईजीआई एयरपोर्ट तक टनल भी शामिल है। इस एक्सप्रेसवे का 29 किमी हरियाणा में है, जिसकी पिछले साल उद्घाटन किया गया था। दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे का 5.1 किमी हिस्सा टनल से होकर गुजरता है, जो सीधे आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ता है। यह एक्सप्रेसवे शिव मूर्ति चौक से शूरू होता है, जो दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक जाता है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

Tags:    

Similar News