Delhi Swimming Pool Tragedy: MCD के स्विमिंग पूल में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई FIR
Delhi Swimming Pool Tragedy: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक स्विमिंगपूल में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने स्विमिंग पूल मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi MCD Swimming Pool Tragedy: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में MCD के स्विमिंग पूल में एक 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वह पहली कक्षा का छात्र था। मासूम हैदरपुर की अंबेडकर नगर कॉलोनी में अपने नाना-नानी और मां के साथ रहता था। इस मामले में मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। परिजनों का आरोप है कि स्विमिंग पूल में किसी तरह के सेफ्टी गार्ड्स नहीं थे और न ही वहां पर लाइफ गार्ड्स तैनात थे। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मासूम बालक अपने दो दोस्तों (14 और 10 साल की उम्र वाले) के साथ पूल में तैरने के लिए गया था। परिजनों के मुताबिक, वह अच्छे तरीके से स्विमिंग करना जानता था। जानकारी के मुताबिक, वह अपने दोनों दोस्तों के साथ दिल्ली नगर निगम (MCD) के कम्युनिटी सेंटर वाले स्विमिंग पूल में तीन फीट की गहराई में तैर रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
नाबालिग बच्चे के साथ पूल में तैरने के लिए गए बच्चों ने बताया कि वे सभी पूल का चक्कर लगाकर वापस लौट रहे थे, लेकिन जब किनारे पर पहुंचे, तो वह (मृतक) नहीं आया। बच्चों ने शोर मचाकर लाइफ गार्ड को बुलाया, जिसके बाद उसको पूल से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत स्विमिंग पूल के पीछे स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिसे सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वह मां-बाप का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने स्विमिंग पूल मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों के अनुसार, स्विमिंग पूल के केयर टेकर का दावा है कि उन्होंने 4-5 सेकंड के अंदर ही बच्चे को स्विमिंग पूल से बाहर निकाल लिया था, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि 5 से 10 सेकंड में डूबने से मौत होने के चांस नहीं हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा कम से 3-4 मिनट पूल में डूबा रहा होगा, जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि स्विमिंग पूल मैनेजमेंट की ओर से तथ्यों को छिपाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने हादसे के तुरंत बाद सूचना नहीं दी। परिवार के लोगों का कहना है कि अगर मौके पर लाइफ गार्ड मौजूद होते, तो यह हादसा नहीं हुआ होता। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पूल में सुरक्षा उपाय की कमी
DCP भीष्म सिंह के अनुसार, 13 जून को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें सूचना मिली कि कि पीतमपुरा स्थित सीयू ब्लॉक इलाके में स्विमिंग पूल में एक बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला कि वहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए थे। इसके अलावा वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे की मां कीर्ति डांस टीचर हैं, जबकि उसके पिता अजित कुमार प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।