'फांसी घर विवाद': दिल्ली विधानसभा ने केजरीवाल-सिसोदिया को भेजा समन, 13 नवंबर को पेशी

Phansi Ghar Row: दिल्ली विधानसभा ने आप चीफ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को तलब किया है। 13 नवंबर को उनकी पेशी होगी। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-11-07 08:54:00 IST

दिल्ली विधानसभा ने 'फांसी घर विवाद' मामले में अरविंद केजरीवाल को भेजा समन।

Phansi Ghar Row: दिल्ली विधानसभा के फांसी घर मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली विधानसभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल को नोटिस भेजा है। इन तीनों को 13 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। यह समन विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने जारी किया है। यह मामला फांसी घर विवाद से जुड़ा है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यकाल में विधानसभा परिसर में बने तथाकथित ‘फांसी घर’ को लेकर दावे किए गए थे।

अभी तक इस मामले पर 'आप' को ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है। दरअसल, यह विवाद मानसून सत्र के दौरान शुरू हुआ। उस दौरान दिल्ली विधानसभा ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन को बताया कि साल 2022 में केजरीवाल ने जिस फांसी घर का उद्घाटन किया था, वो वास्तव में एक 'टिफिन रूम' था। इसके बाद से ही यह विवाद काफी ज्यादा चर्चा में आया।

विजेंद्र गुप्ता ने सदन को क्या बताया?

विजेंद्र गुप्ता ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर का साल 1912 का नक्शा दिखाया। उन्होंने कहा था कि इसका कोई दस्तावेजीकरण या सबूत मौजूद नहीं है, जिससे ये साबित हो सके कि इस जगह का इस्तेमाल फांसी देने के लिए किया गया था। स्पीकर ने इस मामले की जांच के लिए एक 9 सदस्यीय कमेटी बनाई और रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। इस कमेटी में 'आप' के भी विधायक शामिल हैं।

मंगलवार को नोटिस जारी

मंगलवार यानी 4 नवंबर को विधानसभा सचिवालय कि ओर से नोटिस जारी किया गया। इसमें कहा गया कि विशेषाधिकार समिति के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की बैठक 13 नवंबर, 2025 को आयोजित होनी है। इसमें 9 अगस्त, 2022 को दिल्ली विधानसभा परिसर में उद्घाटन किए गए 'फांसी घर' की प्रामाणिकता से जुड़े मामले पर विचार–विमर्श किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस समन की प्रतियां केजरीवाल, सिसोदिया, गोयल और पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिड़ला को भी भेजी गई हैं। बीजेपी का आरोप है कि आप चीफ केजरीवाल ने लोगों को गुमराह करने के लिए इसका उद्घाटन किया था। इस मामले में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से माफी की मांग की है। वहीं, आप नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के ऐतिहासिक मामले पर विचार-विमर्श करने के लिए योग्य है।

आप के 2 विधायक कमेटी में शामिल

बता दें कि इससे पहले सितंबर में भी दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने केजरीवाल, सिसोदिया और गोयल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह राजपूत कर रहे हैं। इसमें आप के 2 विधायक सुरेंद्र कुमार और राम सिंह नेताजी भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News