Greater Noida: बोड़ाकी में बनेगा 60 मीटर चौड़ा पेरिफेरल रोड, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब पहुंचना होगा आसान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है। इसकी कनेक्टिविटी के लिए 60 मीटर चौड़े पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा।

Updated On 2025-07-31 12:40:00 IST

बोड़ाकी में बनेगा 60 मीटर चौड़ी सड़क

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब समेत तमाम प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन जगहों तक सुगमता के साथ लोगों के पहुंचने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए मेट्रो को एयरपोर्ट और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के साथ जोड़ने के लिए काम चल रहा है। साथ ही सड़क मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में बोड़ाकी के पास मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है। यहां तक सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए 60 मीटर चौड़ा पेरिफेरल रोड बनाया जाएगा। इसके बाद इस पेरिफेरल रोड को 105 मीटर चौड़े रोड से जोड़ा जाएगा। जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस पेरिफेरल रोड निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

बता दें कि पेरिफेरल सड़क के एक हिस्से का काम पहले से चल रहा है। ट्रांसपोर्ट हब को ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ा पेरिफेरल रोड बनाया जा रहा है। इसके लिए जुनपत पुलिस चौकी के पास से थापखेड़ा गोल चक्कर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी पेरिफेरल सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने के लिए लगभग 18 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सड़क निर्माण का काम सितंबर तक शुरू किया जा सकता है। वहीं ट्रांसपोर्ट हब के दूसरी तरफ वाले पाली रेलवे ओवरब्रिज से थापखेड़ा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। इस तरह पेरिफेरल सड़क की कुल लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर होने वाली है। आने वाले समय में इस सेक्टर को दादरी जीटी रोड और नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जोड़ा जाएगा।

105 मीटर और 130 मीटर चौड़ी सड़क जैतपुर में प्राधिकरण दफ्तर के पास जैतपुर-वैशपुर गोल चक्कर पर जुड़ती है। 130 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण यमुना प्राधिकरण तक किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर उस पर मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, 'दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है। इसे 105 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए पेरिफेरल सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। पेरिफेरल सड़क के एक हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है। इससे सेक्टर में आवाजाही आसान हो जाएगी।'

Tags:    

Similar News