Mahakal Gangster: महाकाल गैंग का कुख्यात गैंगस्टर मनींद्र सिंह गिरफ्तार, किडनैपिंग का है मास्टरमाइंड

Papla Mahakal Gangster Arrest: पपला महाकाल गैंग का बदमाश मनींद्र सिंह को किडनैपिंग्स के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करेगी।

Updated On 2025-07-31 14:08:00 IST

पन्ना दुष्कर्म केस: नाबालिग को आरोपी के घर भेजा, CWC अध्यक्ष समेत 10 पर केस 

Papla Mahakal Gangster Arrest: पपला महाकाल गैंग का कुख्यात गैंगस्टर मनींद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मनींद्र सिंह दिल्ली में 2 किडनैपिंग के मामले में पिछले 2 साल फरार था। जांच में सामने आया है कि गैंगस्टर मनींद्र सिंह ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर एक व्यापारी को किडनैप कर लिया था। मनींद्र के खिलाफ लूट, किडनैपिंग के करीब 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में मनींद्र ने राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति को निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था। आरोपी ने पीड़ित को क्रिप्टोकरेंसी स्कीम में निवेश करने के लिए मजबूर किया था। पीड़ित को फंसाने के लिए आरोपी ने पहले उसे 30 लाख रुपये कैश लेकर दिल्ली बुला लिया था। जब पीड़ित IGI एयरपोर्ट पहुंचा तो मनींद्र और उसके कुछ साथियों ने उसका अपहरण कर लिया। मनींद्र और उसके साथियों पर आरोप है कि उसने पीड़ित से 2 लाख रुपये समेत उसका सामान भी लूट लिया है।

आरोपी पर 50 से ज्याद केस दर्ज
मनींद्र पर किडनैपिंग के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। मनींद्र ने 2018 में भी अपने साथियों के संग एक व्यक्ति को क्रिप्टोकरेंसी निवेश के बहाने दिल्ली के डाबरी इलाके में बुलाया था। आरोपियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति का अपहरण कर लिया था और उससे पैसे ऐंठ लिए थे। उसी साल मनींद्र ने राजस्थान में भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे पैसे ऐंठे थे।

पहचान छिपाने के लिए सुरक्षा गार्ड बना
बताया जा रहा है कि मनींद्र रेवाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे 2023-2024 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए भिवाड़ी की एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। इसके अलावा आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए हुलिया भी बदलता रहता है।

ऐसा भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था। लेकिन बाद में उसने दूसरी कंपनी ज्वॉइन कर ली थी। पिछले 2 साल से फरार मनींद्र को क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते दिन राजस्थान भिवाड़ी में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया था। क्राइम ब्रांच ने टप्पुखेड़ा में प्राइवेट कंपनी के परिसर की तलाशी के बाद उसे पकड़ लिया था।

कईं मामलों का होगा खुलासा

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) हर्ष इंदोरा के मुताबिक, मनींद्र को पहले भी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अंतरिम जमानत मिल जाने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि मनींद्र से सभी मामलों में पूछताछ की जाएगी, ऐसे में कई बड़े अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News