Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर बुरी आत्माओं का डर दिखाकर ठगी, दिल्ली पुलिस ने 'ऑनलाइन तांत्रिक' को पकड़ा
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर भूत-प्रेत का डर दिखाकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 20 साल के राहुल के रूप में हुई है। जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी...
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन तांत्रिक को गिरफ्तार किया।
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर खुद को 'ऑनलाइन तांत्रिक' बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भूत-प्रेत हटाने और व्यक्तिगत समस्याओं को दूर करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था और फिर उनसे ठगी करता था। यह मामला तब सामने आया, जब चाणक्यपुरी की एक महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर '@AGHORI_JI_RAJASTHAN' नाम से एक पेज देखा, जो खुद को तांत्रिक और आध्यात्मिक हीलर बताता था। उस पेज के माध्यम से आरोपी ने महिला को भरोसा दिलाया कि उसके घर में भूत-प्रेत का साया है। इसे ठीक करने के लिए विशेष पूजा करनी होगी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने झूठी तस्वीरें भेजीं, जिनमें भूत जैसी आकृतियां बनी हुई थीं। इससे महिला के अंदर डर बैठ गया। इसके बाद आरोपी ने महिला से रिवाज के नाम पर 1 लाख 14 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने बताया कि पैसे भेजने के बाद ही आरोपी ने कॉल-मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया।
कैसे पकड़ा गया ऑनलाइन तांत्रिक?
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट, मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजैक्शन की डिटेल्स निकालीं। इसमें पता चला कि आम लोगों से ठगे हुए पैसे आरोपी राहुल (20) के खाते में भेजे गए थे। उसका मोबाइल नंबर भी इसी नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली। आरोपी की लोकेशन राजस्थान के झुंझुनू में ट्रेस की गई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
50 से ज्यादा लोगों से कर चुका ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल से पूछताछ में पता चला कि वह अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर चुका है। आरोपी ने बताया कि वह फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों की भावनाओं और डर का फायदा उठाकर ठगी करता था। वह अपने 'तांत्रिक' बाबा वाले रील्स को प्रमोट करने के लिए पेड ऐड चलाता था, जिससे ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसा सके।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड और 3 चेक बुक जब्त किया है। अब पुलिस पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिनसे आरोपी ने ठगी की है। इसके लिए आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल, बैंक अकाउंट और वेबसाइट की जांच कर रही है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई आईडी बनाईं। इसके बाद उसने राजस्थान के एक प्रसिद्ध अघोरी के नाम का फायदा उठाया, जिस पर लोग भरोसा करते हैं। फिर आरोपी ने समस्याओं से जूझ रहे परिवारों का फायदा उठाया और धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए वीडियो एडिट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।