Dadri Train Accident: दादरी रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, वीडियो वायरल
Noida train accident: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब युवक रेलवे फाटक को क्रॉस कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने युवक को कुचल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दादरी रेलवे एक्सीडेंट।
Noida Train Accident: यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दादरी इलाके में ट्रेन से एक दर्दनाक हदसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब युवक बाइक से रेलवे फाटक के पास पटरी से क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में ट्रेन आई और युवक को कुचल दिया। वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव के रहने वाले तुषार के रूप में हुई है। वहीं घटना वाले दिन तुषार किसी काम से गांव से बाहर जा रहा था। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि तुषार तेजी से फाटक की तरफ बढ़ रहा है और हो सकता कि उसने ट्रेन की आवाज सुनकर अचानक से ब्रेक लगाए हों। इससे कि वो फिसलकर पटरी पर गिर गया होगा।
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से जा रहा था। ट्रेन को सामने से आता हुआ देखकर भी वो उसे क्रॉस करने की कोशिश करता है। इसी दौरान ट्रेन पास आ जाती है और वो उसे रोकने के लिए अचानक ब्रेक लगा देता है, जिससे उसकी बाइक फिसलकर ट्रैक पर गिर जाती है। युवक बाइक को वहां से हटाने की कोशिश करता है। तब तक ट्रेन और पास आ जाती है। इस दौरान युवक वहां से भागने के लिए आगे या पीछे न जाकर सीधा ट्रैक पर ही दौड़ने लगता है। वो ट्रेन युवक को कुचलकर निकल जाती है। इससे ट्रैक पर ही युवक की मौत हो गई। युवक का शव इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि उसके छोटे-छोटे टुकड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़े और बाइक बरामद कर ली है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना ने ये दिखा दिया कि एक-एक पल कितना कीमती होता है। चंद मिनटों की लापरवाही और चूक ने एक हंसती खेलती जिंदगी को खत्म कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।