Noida Traffic Advisory: नोएडा वाले ध्यान दें! दशहरे को लेकर कई रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें एडवाइजरी
Noida Traffic Advisory: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला आयोजन और दशहरा को लेकर वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दशहरा के दौरान शहर में कई रास्ते बंद रहेंगे। देखें एडवाइजरी...
नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी।
Noida Traffic Advisory: नोएडा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दशहरे के अवसर पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। इसको लेकर नोएडा पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया कि नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा, रामलीला मैदान सेक्टर-62, महर्षि आश्रम नोएडा में रामलीला, रावण दहन के आयोजनों को लेकर कई रास्तों पर ट्रैफिक डायर्वजन लागू किया जाएगा।
यह डायवर्जन एक अक्टूबर से 2 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कई रास्ते बंद रहेगें। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी जरूर पढ़ें, जिससे यात्रा में असुविधा न हो। पढ़ें एडवाइजरी...
नोएडा स्टेडियम के पास बंद रहेंगे ये रास्ते
- सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
- सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12/22/56 तिराहा तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
- सेक्टर-8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगा।
- सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
- मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12/22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक और सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के शुरू होने से सेक्टर-12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
- सेक्टर-20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी।
- सेक्टर-22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
इन रास्तों से जाने की सलाह
- रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर-12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहन चालक सेक्टर-10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर-31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- सेक्टर-12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले यात्री सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर आगे जा सकेंगे।
- सेक्टर-12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-12/22/56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर-8/10/11/12 चौक से हरौला/झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर-31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक गिझौड़ चौक से सेक्टर-31/25 चौक, निठारी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
सेक्टर-62 पर रामलीला को लेकर एडवाइजरी
- जरूरत पड़ने पर आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई जा सकती है। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित किया जाएगा। ये वाहन भी सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर आगे जा सकेंगे।
- जरूरत पड़ने पर सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों पर रोक लगाई जा सकती है। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
महर्षि आश्रम के पास ट्रैफिक व्यवस्था
- सेक्टर-82, गेझा, यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-110 तिराहा, फेस-2 से महर्षि आश्रम चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-110 यर्थाथ हॉस्पिटल तिराहा, पुलिस चौकी सेक्टर-110 से प्रतिबंधित किया जाएगा। ये वाहन श्रमिक कुंज रेड लाइट सेक्टर-93 से हाजीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- जरूरत पड़ने पर लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से महर्षि आश्रम चौक होकर सेक्टर-110 की ओर जाने वाले यातायात को लोटस ब्लू वर्ड रेड लाईट से प्रतिबंधित किया जाएगा। ऐसे में यह वाहन लोटस ब्लू बर्ड रेड लाइट से हाजीपुर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है, जिस पर आम लोग समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं।