Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज किसान देंगे धरना! कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट, देखें रूट
Noida Traffic Advisory: नोएडा सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी के ऑफिस पर बुधवार को कई किसान संगठन संयुक्त महापंचायत करेंगे। इससे नोएडा में कई रूटों पर जाम लगने की संभावना है।
By : अंकुश उपाध्याय
Updated On 2025-10-29 10:18:00 IST
नोएडा नए ट्रैफिक नियम।
Noida Traffic Advisory: नोएडावासियों के लिए बड़ी खबर है। बुधवार को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी के दफ्तर पर कई किसान संगठन एकजुट होकर महापंचायत करेंगे। इसके चलते शहर में कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार, बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इसके अलावा अन्य कई रास्तों पर भी डायवर्जन लागू किया जाएगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें।
यहां देखें पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी
- गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाले वाहन झुंडपुरा चौक से सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक होकर आगे की ओर जा सकेंगे।
- संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-1 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्केट कट होकर आगे की ओर जा सकेगा।
- गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से या एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गंतव्य तक जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गंतव्य को जा सकेंगे।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिंदी कुंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाले वाहन चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-2 सेक्टर-95 (बर्ड फीडिंग प्वाइंट) के निकट फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर–18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, 16, 15 से अशोक नगर या एलिवेटेड रोड से होकर सेक्टर-60, 62, एनएच-24 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।