Noida Fire: नोएडा की कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
Noida News: नोएडा के सेक्टर 63 की क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सेकेंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। ये आग लगने का हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
नोएडा की कंपनी में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 63 में एक कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हालंकि मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। कंपनी का नाम क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड है। इसके सेकेंड फ्लोर पर आग लगी थी। आग लगने से कंपनी में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 63 में क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वायर की असेंबलिंग का कार्य होता है। हर दिन की तरह ही शनिवार को भी कंपनी में काम हो रहा था। लेकिन आज कंपनी में अचानक आग लग गई। इसके बाद धीरे-धीरे आग चारों तरफ फैलने लगी। तुरंत ही अग्निशमन पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग पहुंचा और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया गया। वहीं अग्निशमन विभाग अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि इस भीषण आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
कैसे लगी आग?
कंपनी में अचानक आग कैसी लगी? अग्निशमन विभाग इसकी जांच कर रही है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो। वहीं फिलहाल अभी तक आग लगने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है और जांच जारी है।
कब लगी आग?
बताया जा रहा कि नोएडा सेक्टर 63 में क्लो नेटवर्क प्राइवेट कंपनी की दूसरी मंजिल पर 11 बजे के आस-पास आग लगी थी। जहां केबल वायर असेंबलिंग का काम चल रहा था। इसके बाद कुछ ही देर में पूरे फ्लोर पर आग फैल गई और काला घना धुआं उठने लगा। जैसे ही फायर अलार्म बजा तो सारे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया। थोड़ी देर में दमकल विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग पूरी कंपनी में फैल चुकी थी। इस हादसे में लाखों का सामान तो जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि किसी कर्मचारी को चोट नहीं लगी और कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्हें समय से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि समय रहते आग को फैलने से रोका गया और आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया।