Noida Student Death: नोएडा के स्कूल में छात्रा की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?
Noida School Student Death: नोएडा के निजी स्कूल में छात्रा की मौत की वजह 19 दिन बाद भी पता नहीं चल पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। इस बीच छात्रा की मां ने भावुक वीडियो शेयर करते हुए न्याय की मांग की है।
नोएडा के निजी स्कूल में छात्रा की मौत पर मां ने की न्याय की मांग।
Noida School Student Death: नोएडा के एक निजी स्कूल में 4 सितंबर को कक्षा 6 की छात्रा तनिष्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के 2 हफ्ते बाद भी छात्रा की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। तनिष्का अपने परिवार की इकलौती बेटी थी, जिसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। छात्रा का मौत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। इस बीच तनिष्का की मां तृप्ता ने एक भावुक वीडियो शेयर कर न्याय की गुहार लगाई है।
तृप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैंने अपनी फूल जैसी बेटी को परियों की तरह पाला था। मैंने उसके शव का अंतिम संस्कार किया। जो दर्द मैंने महसूस किया, उसे शब्दों में बता पाना संभव नहीं है।' तृप्ता ने कहा कि उनकी बेटी वापस नहीं आ सकती, लेकिन उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सच जानना चाहती हैं।
पोस्टमार्टम में क्या पता चला?
छात्रा की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की सही वजह पता नहीं चल पाई। रिपोर्ट में पता चला कि छात्रा को कोई बाहरी या अंदरूनी चोट नहीं लगी थी। सोमवार को पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रख लिया है और उसे रासायनिक और विष विज्ञान संबंधी जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोस्टमार्टम में छात्रा की मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्तिष्क में गंभीर अंदरूनी रक्तस्राव हुआ है। ऐसी स्थिति सिर पर गहरी चोट या तेज झटका लगने से हो सकती है। बताया जा रहा है कि छात्रा के फेफड़ों में भी ब्लड क्लॉट था, जिससे सांस संबंधी समस्या या दम घुटने की संभावना हो सकती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 4 सितंबर को नोएडा के सेक्टर-31 स्थित निजी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान अचानक तनिष्का की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में खेलते हुए तनिष्का बेहोश होकर गिर गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद टीचरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान तनिष्का की मौत हो गई।
वहीं, तनिष्का की मां ने बताया कि वह खुद अपनी बेटी को उस दिन स्कूल छोड़कर आईं थी, लेकिन दोपहर 11:30 बजे उन्हें कॉल आया कि तनिष्का बेहोश हो गई। उसे कैलाश अस्पताल में पहुंचाया गया। इस पर तुरंत परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक तनिष्का की मौत हो चुकी थी।
मृतक छात्रा की मां का कहना है कि उन्होंने जब अपने बेटी को स्कूल छोड़ा था, तब वो बिल्कुल ठीक थी। वह घर से टीचर्स के लिए गिफ्ट लेकर गई थी, लेकिन अचानक से उसे क्या हुआ? उन्होंने बताया कि उनके पति की मौत के बाद तनिष्का ही उनके लिए सब कुछ थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने स्कूल की लापरवाही की जांच की मांग की है। इसके साथ ही मां ने शिकायत में लिखा कि उनकी बेटी कब और कहां बेहोश हुई, उसकी जांच की जाए। वहीं, स्कूल की ओर से कहा गया कि तनिष्का की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस ने सभी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। सभी सबूत और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।