Elevated Road: नोएडा में बन रहा भंगेल एलिवेटेड रोड, सेक्टर-95 का जंगल ट्रेल पार्क भी जल्द होगा शुरू

Bhangel Elevated Road: नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल पार्क का उद्घाटन अगले महीने होगा। इसे लेकर प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Updated On 2025-08-14 15:20:00 IST

भंगेल एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल पार्क जल्द होगा शुरु। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhangel Elevated Road: नोएडा में DSC रोड से कनेक्ट भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-95 में नोएडा जंगल ट्रेल पार्क बनकर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि इन दोनों प्रोजेक्ट का अगले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण के दोनों प्रोजेक्ट्स पर करीब 1700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 12 हजार करोड़ की मेट्रो परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।

नोएडा-ग्रेनो ट्रैफिक दबाव कम होगा

DSC रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम आखिरी फेज में है। इस रोड को 608 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद नोएडा से सूरजपुर की तरफ आने-जाने वाले लोगों का सफर सुगम हो जाएगा। इस एलिवेटेड रोड की सहायता से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का दबाव भी कम हो जाएगा।

चिल्ला एलिवेटेड कब तक होगा पूरा ?
अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर-18, 38A GIP मॉल के सामने और 98 में स्काईमार्क के सामने क्योस्क बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। सेक्टर-37 और 110 में बाजार का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया है कि साल 2027 के आखिर तक चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 अंडरपास

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का यह भी कहना है कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर 2 नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए निर्माण एजेंसी का भी चुनाव कर लिया गया है। दोनों अंडरपास का शिलान्यास भी किया जाएगा। इन अंडरपास पर करीब 160 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन को भी जल्द केंद्र से मंजूरी मिलने की संभावना जताई गई है।

Tags:    

Similar News