Delhi Assembly Winter Session: 'दिल्ली विधानसभा में AAP की एंट्री नहीं', विधायक कुलदीप कुमार ने लगाया आरोप

बुराड़ी से आप विधायक कुलदीप कुमार का कहना है कि दिल्ली सरकार अगर वायु प्रदूषण पर चर्चा करना चाहती तो हमारे मास्क पहनने से उन्हें क्या दिक्कत आती। पढ़िये रिपोर्ट...

Updated On 2026-01-06 16:00:00 IST
बुराड़ी से आप विधायक कुलदीप कुमार प्रदर्शन करते हुए। 

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्ता और विपक्ष के बीच सुबह से ही सियासी संग्राम जारी है। बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह करने के लिए भ्रामक प्रचार कर रही है। आवारा कुत्तों के मुद्दों को लेकर भी झूठ बोला है। ऐसे में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर आप नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक भी वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करते नजर आए। दोनों दल एक-दूसरे पर दिल्ली के जरूरी मुद्दों पर चर्चा से भागने के आरोप लगा रहे हैं।

मीडिया ने जब बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने इसके लिए बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर नहीं है। अगर सरकार को प्रदूषण पर चर्चा करनी होती तो यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि हम मास्क पहनकर विधानसभा में जा रहे हैं तो सरकार को इसमें क्या दिक्कत है। लेकिन, वे हमें विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दे रहे। उन्हें सिर्फ इस बात की परवाह है कि मौन मास्क पहनता है।

आप विधायक ने आगे आरोप लगाया कि वे डेरा चुरा रहे हैं और हेरफेर कर रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री मुझे आश्वासन दे कि मास्क हटाने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा तो मैं ऐसा कर दूंगा। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। प्रदूषण तभी कम होगा, जब इस पर गंभीरता से काम किया जाएगा।

बिष्ट ने कहा था- चर्चा में शामिल होना चाहिए
विधानसभा के उपसभापति और भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदूषण हो, अस्पताल हों या कोई और मुद्दा, सरकार खुद आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के हित में काम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी चर्चा में भाग लेना चाहिए। 

आतिशी के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने भी आरोप लगाया कि दिल्ली की भाजपा सरकार वायु प्रदूषण जैसे आवश्यक मुद्दों पर बहस करने से भाग रही है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

 

Similar News