Air Pollution: वायु प्रदूषण ने बिगाड़ा दिल्ली विधानसभा का 'माहौल', आप ने की जमकर नारेबाजी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन।
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है और सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा मच गया। भाजपा विधायकों ने आवारा कुत्तों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। वहीं, विधानसभा के बाहर आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन भी किया। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला कि वह दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या (वायु प्रदूषण) पर जवाब देने से बच रही है।
आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि जब भी आम आदमी पार्टी विधानससभा में प्रदूषण पर चर्चा की मांग करती है तो कोई न कोई बहाना बनाकर चर्चा से भागने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने पूछा कि यह सारा ड्रामा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हवा जहरीली होती जा रही है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है। लेकिन दिल्ली सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही। उन्होंने मांग की कि सरकार को राजनीतिक नौटंकी छोड़कर प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।
प्रदूषण पर जवाब दो के लगाए नारे
आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेरते हुए प्रदूषण पर जवाब दो जवाब दो के पोस्टर लहराए और नारे लगाए। सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन को रेखा गुप्ता सरकार की डाटा चोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायकों का हल्ला बोल बताया है।
सरकार सभी मुद्दों पर आगे आ रही : मोहन सिंह बिष्ट
विधानसभा के उपसभापति और भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदूषण हो, अस्पताल हों या कोई और मुद्दा, सरकार खुद आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के हित में काम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी चर्चा में भाग लेना चाहिए। उधर, दिल्ली भाजपा के कई विधायक आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए। इन विधायकों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी भ्रामक बयानबाजी कर रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री शिक्षा सूद ने भी आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
