Ashish Sood Letter to Kejriwal: 'दिल्ली की जनता से माफी मांगें अरविंद केजरीवाल...,' आवारा कुत्तों के मुद्दे पर आशीष सूद की चिट्ठी
मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी।
Ashish Sood Letter to Kejriwal: दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज 6 जनवरी मंगलवार को दूसरा दिन है। इस बीच सीएम रेखा गुप्ता सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है। बताया जा रहा है कि यह लेटर दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट टीचर्स को आवारा कुत्तों की गिनती करने के काम को लेकर लिखा गया है। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस खबर का खंडन करते हुए AAP पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था।
मंत्री आशीष सूद ने केजरीवाल को लिखे लेटर में इसी अफवाह को फैलाने का आरोप लगाया गया है। आशीष सूद ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से मांफी मांगने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सूद ने दिल्ली में आवारा कुत्तों की गिनती की खबर को गलत बताया है।
आशीष सूद ने लेटर में क्या लिखा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशीष सूद ने अपने पत्र में लिखा है कि,'आपने सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाया था कि रेखा गुप्ता सरकार की ओर से टीचर्स को कुत्ते गिनने के आदेश दिए गए हैं. यह बात न केवल गलत थी, बल्कि अतार्किक भी थी, आपके पास मुख्यमंत्री होने का अनुभव है, ऐसे में आपके द्वारा दिए गए बयान गलतफहमी करार नहीं दिए जाते, यह साफ तौर पर सरकार के सुचारू क्रियान्वयन में बाधा डालने की कोशिश थी।'
आशीष सूद ने कहा कि इस तरह की राजनीति अनावश्यक अशांति पैदा करने का काम करती है, जिससे जनता के विश्वास को ठेस पहुंचती है और शासन व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में वह ऐसी गतिविधियों को बच्चों के कल्याण या स्कूलों के कामकाज में रुकावट डालने की परमिशन नहीं देंगे। इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल से निवेदन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आप दिल्ली की जनता से दुष्प्रचार फैलाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
