Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में नई स्टोरी... निक्की की भाभी का चौंकाने वाला दावा
Greater Noida Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड की जांच में पता चला कि आरोपी विपिन ने गिरफ्तार होने से पहले मोबाइल फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट की थी। दूसरी ओर निक्की की भाभी ने चौंकाने वाला दावा किया है। जानें पूरा मामला...
निक्की मर्डर केस में आया नया मोड़।
Greater Noida Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की दहेज हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। इस हत्याकांड मामले में निक्की के पति समेत ससुराल के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब निक्की भाटी की भाभी का बयान सामने आया है, जिसने केस में नया मोड़ आ गया है। निक्की की भाभी मीनाक्षी (31) ने आरोप लगाया है कि उन्हें भी ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। मीनाक्षी ने बताया कि उनकी शादी निक्की के भाई रोहित से साल 2016 में हुई थी। फिलहाल वह अपने पति रोहित भाटी से अलग रह रही हैं। उन्होंने निक्की के परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पल्ला गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने दावा किया कि उनके परिवार ने दहेज में एक मारुति सुजुकी सियाज कार दी थी, लेकिन उनके ससुराल वालों (निक्की के परिवार) ने इसे अशुभ बताकर बेच दिया।
निक्की की भाभी ने लगाए गंभीर आरोप
मीनाक्षी ने कहा कि उनके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके अलावा ससुराल के लोग उनके साथ मारपीट भी करते थे। उन्होंने कहा कि मारपीट होने पर वह गांव भाग जाती थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उनके पति रोहित भाटी कई महीनों तक घर से बाहर रहते थे। उनका किसी अन्य महिला के साथ संबंध भी हो सकता है। मीनाक्षी के परिवार ने दावा किया कि निक्की भाटी के परिवार स्कॉर्पियो एसयूवी के नए मॉडल और कैश की मांग की थी। ये सब ने देने पाने पर भाटी परिवार ने मीनाक्षी को उसके परिवार के पास वापस भेज दिया। मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने अपने ससुराल में 9 साल बिताए हैं और पिछले 14 महीनों से अपने मायके में रह रही हैं।
पंचायत में भी पहुंचा था मामला
मीनाक्षी भाटी ने कहा कि यह मामला पंचायत में भी पहुंचा था, जिसमें सलाह दी गई थी कि शादी में खर्च हुए 35 लाख रुपये लौटाए जाएं, जिससे मीनाक्षी की शादी किसी दूसरी जगह पर की जा सके या फिर परिवार मीनाक्षी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करे। मीनाक्षी का दावा है कि यह मामला पंचायत में भी नहीं सुलझा पाया।
मीनाक्षी भाटी का दावा
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे (निक्की के पति, विपिन का परिवार) दोषी हैं। मीनाक्षी ने दावा किया शायद निक्की ने आत्महत्या की होगी। मीनाक्षी के अनुसार, 'वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि निक्की ने खुद आग लगाई, विपिन का इसमें हाथ नहीं था।
पुलिस की जांच में क्या पता चला?
पुलिस इस हत्याकांड मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जांच कर अधिकारियों ने बताया कि निक्की की हत्या के मुख्य आरोपी विपिन भाटी ने अपनी गिरफ्तारी से पहले पूरी कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी थी। ऐसे में पुलिस का शक और भी ज्यादा गहरा हो गया है। पुलिस विपिन के मोबाइल के डाटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की जांच में विपिन और उसके परिवार के लोग आरोपों से अलग दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, एक वीडियो में निक्की को जलते हुए देखा गया, जिसमें उससे पूछा जा रहा है कि 'बहन ये तूने क्या किया।' दावा कि निक्की की बड़ी बहन कंचन ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। कंचन ने ही विपिन और उसके परिवार पर निक्की को जलाकर मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस दोबारा से कंचन के बयान की जांच करेगी। बता दें कि कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित भाटी के साथ हुई थी।