Delhi Dwarka Murder: द्वारका में मासूम की हत्या, पड़ोसी निकला कातिल, पुलिस ने घंटों में सुलझाया केस

Delhi Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका में चोरी के इरादे से घर में घुसे आरोपी ने भेद खुल जाने के डर से नाबालिग की हत्या कर दी। इसके बाद वो एक मोबाइल फोन और टैबलेट लेकर फरार हो गया था।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-31 17:21:00 IST

Delhi Dwarka Murder

Delhi Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 13 वर्षीय बालिका की गला घोंटकर हत्या की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। 29 मई को दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि लड़की का पड़ोसी निकला।

घटना की जानकारी

यह सनसनीखेज घटना द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की अपने घर में मृत पाई गई है, और घर से एक मोबाइल फोन और टैबलेट गायब है। प्रारंभिक जांच में यह एक ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस माना गया, क्योंकि हत्यारे की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया।

तकनीकी जांच से मिली सफलता

द्वारका जिला पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) को इस मामले की जांच सौंपी गई। इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। सबसे पहले, चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की गई, जिसके आधार पर पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंची, जिसके पास मोबाइल था। पूछताछ में पता चला कि मोबाइल उसे 23 वर्षीय अनस नामक व्यक्ति ने बेचा था। इसके बाद पुलिस ने सीतापुरी क्षेत्र से अनस को हिरासत में ले लिया।

हत्यारे ने कबूला जुर्म

अनस, जो पहले भी चोरी-चकारी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है और मार्च 2025 में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह लड़की के पड़ोस में रहता था और परिवार से परिचित था। उसने स्मैक खरीदने के लिए पैसे जुटाने के इरादे से चोरी की योजना बनाई थी। जब वह घर में घुसा, तो लड़की ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी। पकड़े जाने के डर से अनस ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और मोबाइल व टैबलेट लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अनस के खिलाफ हत्या और चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। 

Tags:    

Similar News