NDMC: दिल्ली में लगेंगे पानी-बिजली के स्मार्ट मीटर, पेंशन के मामलों का होगा निपटारा, इन परियाजनाओं को भी मंजूरी

Delhi NDMC: एनडीएमसी की काउंसिल बैठक में कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें बिजली-पानी के स्मार्ट मीटर लगाने से लेकर बिजली के तारों को बदलने तक कई सारी परियोजनाएं शामिल हैं। जानें सभी परियोजनाओं के बारे में...

Updated On 2025-06-13 16:03:00 IST

एनडीएमसी की बैठक

Delhi NDMC: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने गुरुवार को 135 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें बिजली और पानी के स्मार्ट मीटर लगाने, हाइड्रोलिक हाई प्रेशर जेटिंग मशीन की खरीद और NDMC एरिया में आर्ट एंड क्ल्चर को बढ़ावा समेत अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि NDMC ने पानी के पुराने मीटरों को मीटर स्मार्ट में बदलने का फैसला लिया है। यह स्मार्ट मीटर मैगेनेटिक प्रूफ होंगे। इसके अलावा इन मीटरों में देखा जा सकेगा कि पानी की सप्लाई कितनी तेजी से हो रही है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए 30.84 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पिलंजी गांव के आस-पास की पानी की पाइपलाइन को भी अलग-अलग फेज में बदला जाएगा।

30 जून तक होगा पेंशन के मामलों का निपटारा
NDMC काउंसिल की बैठक में पेंशन से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। इसके अलावा रिटायर कर्मियों के भुगतान को भी जल्द ही निपटारा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा जो कर्मचारी रिटायर हो गए या फिर उनकी जगह पर किसी और को नौकरी मिल गई। ऐसे में उनके परिजनों को आवंटित मकानों (क्वार्टर) को भी उन्हें अलॉट कर दिया जाएगा। साथ ही दो साल से ज्यादा समय के लिए रहने वालों पर जुर्माना भी नहीं लगाया जाएगा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि एक परिवार के ऊपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन अब इसे पूरा माफ कर दिया गया है।

बिजली की मांग होगी पूरी
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि सिंधिया हाउस 33 केवी, 33 केवी की ईएसएस स्कूल लेन, ईएसएस निर्माण भवन से ईएसएस विद्युत भवन, शाहजहां रोड और बापूधाम की पुरानी बिजली के तारों को बदला जाएगा। इसके लिए 6.75 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। साथ ही मानसून से पहले जल निकासी की उचित व्यवस्था के लिए हाइड्रोलिक हाई-प्रेशर जेटिंग मशीन के लिए 5.20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसके अलावा 70.44 करोड़ रुपए खर्च करके लोधी रोड के पास सुनहरी नाले की सफाई करवाई जाएगी। ये DMRC के साथ एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट है।

इन चीजों पर भी होगा काम
राजधानी दिल्ली के अंदर होने वाले बड़े प्रोग्रामों में शामिल होने वाले लोगों के लिए टेंपरेरी रेस्टरूम बनाने के प्रस्ताव पास किया गया है। इसके लिए 4.18 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके अलावा दिल्ली में आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए NDMC अपने पूरे बजट का 1 फीसदी यानी 570 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पास किया गया है।

Tags:    

Similar News