Murder Case: दो साल के मासूम से लिया माता-पिता से झगड़े का बदला, पप्पू उर्फ पागल गिरफ्तार
Murder Case: दिल्ली की खजूरी खास इलाके में एक व्यक्ति ने दो साल के बच्चे की हत्या की थी। पुलिस ने अब इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम में व्यक्ति की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Murder Case: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो साल के बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय शाका उर्फ पप्पू उर्फ पागल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच इंस्पेक्टर दीपक पांडे के नेतृत्व में की जा रही थी। अपराध स्थल में मिले सबूतों के आधार पर जांच शुरू की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि वारदात वाली रात किसी बात को लेकर उसका मृत बच्चे के माता-पिता के साथ झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने ये जघन्य अपराध किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में शामिल रहा है। उससे पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
खजूरी खास में डबल मर्डर ेक आरोपी की हत्या
वहीं हाल ही में महेंद्रा पार्क इलाके में जमानत पर बाहर आए डबल मर्डर के आरोपी को तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। तीनों नाबालिगों में से एक हमलावर का भाई डबल मर्डर में मारा गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए मृतक के भाई ने आरोपी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को इस वारदात को अंजाम दिया गया। 51 साल के राकेश कुमार को तीन नाबालिगों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर रात के 1 बजे वहां से भागते हुए आरोपियों को देखा गया। जांच में पता चला कि तीनों आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बदला लेने के लिए राकेश की हत्या की थी।